असैदापुर में बनेगा जिला मुख्यालय का बस स्टेशन

0
18
जिला मुख्यालय गौरीगंज में बस स्टेशन के निर्माण के लिए नगर पालिका ‌परिषद् के अन्तर्गत असैदापुर ग्राम में चिंहित जमीन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को मिल गई है। डी एम निशा अनंत ने बुधवार को पुनर्ग्रहण आदेश जारी कर दिया है।
असैदापुर ग्राम में भूखंड संख्या 257और260में बंजर और गैर मुमकिन श्रेणी की 0.916हेक्टेयर जमीन बस स्टेशन के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है।
ए आर एम काशी प्रसाद की सहमति/भूमि उपयुक्तता प्रमाण पत्र के आलोक में एस डी एम गौरीगंज की संस्तुति के बाद डी एम ने पुनर्ग्रहण आदेश जारी किया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here