आज होगी पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

0
133

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा(सोनभद्र/ब्यूरो) पोलिंग पार्टी रवाना स्थल राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किये स्थलीय निरीक्षण पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर की गयी तैयारियों का लिये जायजा
ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन, विधान सभा दुद्धी, उप निर्वाचन,2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज पोलिंग पार्टी रवाना स्थल राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी का स्थलीय निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर लगाये जा रहे टंेटेज, साईनीज बोर्ड, वाहन पार्किंग आदि व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिये, इस दौरान उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि पोलिंग पार्टियों को समय से मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाये, जिससे कि समय से सभी पार्टियां अपने निर्धारित पोलिंग बूथ पर पहंुंच जाये, उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में लगे कार्मिकों हेतु पड़ रही गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये और स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों की टीमें भी मौके पर मौजूद रहें, इस दौरान उन्होंने कहा कि वाहनों के पार्किंग की समुचित तरीके से व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, जिससे कि जाम आदि की समस्या का सामना न करना पड़े। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, डी0सी0 मनरेगा रमेश यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here