पं० रामप्रसाद बिस्मिल पार्क में हवन पूजन के साथ जनपद ने मनाया गया शहीद दिवस

0
60
डीएम एसपी ने शहीद दिवस पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजली
शहीद अशफाक उल्ला खां की मजार पर जिलाधिकारी एसपी ने की चादर पोशी एवं गुलपोशी
शाहजहांपुर शहीद दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारियों ने साथ शहीद राम प्रसाद बिस्मिल पार्क में अमर शहीद बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल एवं अशफाक उल्ला खां के चित्रों के समक्ष हवन, ज्योति जलाई तथा तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं शहीद पार्क में अमर शहीद बलिदानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया तथा शहीद अशफाक उल्ला खां की मजार पर जाकर चादरपोशी की तथा पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शाहजहांपुर निवासियों के लिए बहुत गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि अमर शहीद बलिदानियों ने इतनी कम उम्र में यह नहीं सोचा कि भविष्य में आगे हमें जीना है। उन्होंने सिर्फ देश का भविष्य के लिए अपना सारा जीवन कुर्बान कर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब का दायित्व है कि देश की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बानी की ही वजह से यहां खड़े होकर हवन कर पा रहे हैं। शहीदों की कुर्बानी को अपने जीवन में अपने कार्यों में याद रखें। उन्होंने कहा कि देश से बड़ा कुछ भी नहीं है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त एवं महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने अपने-अपने विचार रखें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here