अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। मसौली थाने के बगल में ढाबा आजकल खूब चर्चा में है। इस ढाबे में मारफीन तस्कर से लेकर चोरों का आना जाना लगा रहता है, वहीं थाने की पुलिस मामले को निपटाने के लिए इसी ढाबे का सहारा लेकर लाखों का वारा न्यारा बैठकर करते हैं और इसकी भनक उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंच पाती है।
इस सम्बंध में जानकारी के लिए थाना मसौली के बगल में स्थित दिगम्बर टी स्टाल के सामने रूककर इस ढाबे पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी की गई और लोगों से पता किया गया तो पूरा मामला सामने आया, थाने के बगल में होने के कारण ज्यादातर दलाल इस होटल पर बैठकर पुलिस का इंतजार करते हैं, पुलिसकर्मियों के आने पर होटल के अन्दर खुलकर बात होती है, यहां पर जो मामला तय होता है वह पूर्णतया गोपनीय रहता है।
यह जगह पुलिस कर्मियों के लिए काफी सुरक्षित व बचने के लिए गोपनीय स्थान है। कभी-कभी यहां पर अज्ञात व्यक्ति आते हैं और लिफाफा पकड़ाकर संचालक से कहते हैं कि फलां पुलिसकर्मी को या फलानें को यह पैकेट दे देना कहकर मोबाइल पर बात कराते हुए पैकेट को सुपुर्द कर देता है। मालूम हो कि इस ढाबे पर ग्राहकों को अवैध शराब भी परोसी जाती है। इस ढाबे पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी स्थानीय थाने के साथ-साथ पूरे जनपद को है लेकिन कोई भी इस पर कार्यवाही करते हुए अवैध गतिविधियों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इस ढाबे पर ऐसे ही पुलिस कर्मी खेल करते रहेंगे या जिम्मेदार अधिकारी इस ढाबे पर होने वाली गतिविधियों पर लगाम लगायेंगे।