भक्तों ने वैरावट धाम मंदिर पहुंचकर माता को चुनरी भेंटकर विशाल झंडा शिखर पर चढ़ाया

0
23

जनप्रतिनिधियों ने प्राचीन मंदिर के विकास में नही दिखाई कोई दिलचस्पी

दूर-दूर से आते हैं यहां श्रद्वालु, माता के आर्शीवाद से होतीं हैं पूरी मनोकामनाएं

ललितपुर। चैत्र नवरात्रि के पांचे को नगर के श्री राधा कृष्ण साहू समाज मंदिर से माता भक्तों ने श्री श्री 1008 श्री वैरावट धाम पर मातारानी को चुनरी भेंटकर विशाल झंडा शिखर पर चढ़ाकर प्रसाद वितरित किया गया। गौरतलब है कि श्री श्री 1008 श्री वैरावट धाम मंदिर हजारों साल पुराना मंदिर है, यहाँ की मानता है कि हर साल नव दुर्गा के दौरान नौ दिनों भक्तो का माँ से आशीर्वाद लेने के लिये हजारों श्रद्धालुओं की लाइन लगी रहती है। जिसके क्रम में चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन नगर के गांधी नगर नई बस्ती स्थित श्रीराधा कृष्ण साहू समाज मंदिर से माता भक्तों ने श्री श्री 1008 श्री वैरावट धाम पर मातारानी को चुनरी भेंटकर विशाल झंडा शिखर पर चढ़ाया और प्रसाद वितरित किया गया। बता दे कि मंदिर का इतिहास महाभारत के इर्द गिर्द घूमता है।

माना जाता है कि महाभारत के युग में श्रीवैरावट धाम में पांडवों ने यहां अज्ञातवास गुजारा था। इसके साथ ही अपनी आस्था प्रकट करते हुये उन्होनें यहां वैरावट माता को अपनी कुलदेवी मानकर मंदिर का निर्माण कराया था। तब से लेकर अब तक यहां श्रद्वालुओं का प्रतिदिन तांता लगा रहता है। मान्यता है कि यहां आने पर लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। लेकिन यह क्षेत्र आज भी उपेक्षा का शिकार है। यहां आने जाने के लिए कोई पक्का सम्पर्क मार्ग नही है। खेतों से होकर पंगडंडी के सहारे ही मंदिर में पहुंचा जाता है। बाकी दिनों तो श्रद्वालु आसानी से धाम में पहुंचते हैं, किन्तु बरसात के दिनों में खेतों से होकर गुजरने में उन्हे भारी असुविधा होती हैं। अपनी मनोकामना पूर्ण करने को दूर दूर से यहां लोग आते हैं।

इतना ही नही वैरावट धाम में विधुत व्यवस्था का कोई इंतजाम नही हैं। इतने जनप्रतिनिधि आये और गये, लेकिन किसी ने प्राचीन मंदिर के लिए कुछ भी नही किया। चुनाव के समय कई जनप्रतिनिधि यहां आकर कई वायदे करते हैं, किन्तु चुनाव जीतने के बाद उनके वायदे ठण्डे बस्ते में चले जाते है। बताते चलें कि अभी तक जो भी व्यक्ति श्री वैरावट माता मंदिर धाम से जुडा है, उसने ही मंदिर के विकास के लिए अपनी सामर्थ के अनुसार विकास किया है। पहले की अपेक्षा अब मंदिर में जो भी है विकास दिखता है। लेकिन मंदिर के लिए कई प्रकार का विकास अभी बाकी है। जिसमें मुख्य संपर्क मार्ग, विघुत व्यवस्था प्रमुख है। नवरात्रि के मौको पर श्रद्वालुजन यहां आकर कन्याभोज कराते हैं, और मंदिर में दान पुण्य भी करते है। रविवार को गांधीनगर के प्रमुख धर्मालंबियों ने श्री वैरावट धाम पहुंचकर भंडारा आयोजित कराया। सर्वप्रथम उन्होनें माता को प्रसाद अर्पित कर परिवार मे सुख समृद्वि की कामना की।

वहीं मंदिर के विकास के लिए विचार विमर्श हुआ। इस दौरान प्रवीण दुबे, राहुल चौबे, हरिकिशन साहू, जुगराज पप्पू साहू, सुरेंद्र रिंकू साहू, पप्पू साहू टोडे वाले, रामकिशोर बिरधा वाले, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, विनय जोशी टेलर, पत्रकार देवेंद्र साहू, कपूर चंद्र साहू पाय वाले, पप्पू साहू जाखलौन वाले, बालकिशन साहू, भोगीराम साहू, सौरभ साहू, अशोक साहू प्रबधंक, छोटेलाल साहू जिला टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष, शंकरलाल शर्मा, दीपांशु, लकी, राजा, हर्ष, आंशिक, मोनिका, स्वति, बंसिका, पूजा साहू, प्रताप साहू, शिवराज साहू गदयाना, मयंक साहू, विवेक तिवारी, सुनील कुशवाहा, इमरत साहू, अभिषेक साहू, विशाल यादव, उमेश यादव तालाबपुरा सहित समस्त मोहल्लेवासी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here