युवा शक्ति संगठन के प्रतिनिधमंडल ने धरना स्थल पर पहुंच कर अभ्यर्थियों के साथ न्याय करने की उत्तर प्रदेश सरकार से की मांग ।
अभ्यर्थी आशुतोष और महिला अभ्यर्थी की पीड़ा
69000 शिक्षक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के दौरान प्राप्तांक और जेंडर जैसे सूक्ष्म जानकारियां भूलवश गलत भर देने के कारण सैकड़ों छात्रों को चयनित होने के बाद भी यूपी शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति से वंचित कर दिया गया है । ये सभी अभ्यर्थी नियुक्ति हेतु पिछले 7 दिसंबर 2020 से निशातगंज स्थित जीआईसी मैदान में दैनिक भूख हड़ताल कर रहें है।परंतु उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार से सुना नहीं जा रहा है । शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा धरना खत्म करने के लिए आए दिन प्रताणित किया जा रहा है।यह दुर्भाग्य है कि युवाओं के नाम पर बनी बीजेपी सरकार युवाओं के साथ ही तानाशाही कर रही है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
युवा शक्ति संगठन के प्रतिनिधमंडल ने धरना स्थल पर पहुंच कर अभ्यर्थियों के साथ न्याय करने की उत्तर प्रदेश सरकार से की मांग
Also read