बेसिक शिक्षा विभाग को खत्म कर शिक्षा व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपना चाहती है सरकार -स्वामी प्रसाद मौर्य
अपनी जनता पार्टी ने दिया ज्ञापन
एक देश -एक शिक्षा का फार्मूला लागू करे सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को मर्ज करने के फैसले के विरोध में अपनी जनता पार्टी ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन दिया। विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार स्कूलों को मर्ज करने के बहाने बेसिक शिक्षा विभाग को खत्म कर पूरी शिक्षा व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने की साज़िश कर रही है।
सरकार के इस फैसले से गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। फैसला आर टी ई -2009के प्रावधानों के विपरीत है। सरकार शिक्षा के अधिकार कानून का गला घोंटकर निजी स्कूलों को बढ़ावा दे रही है।यह फैसला अनुचित है।इस फैसले से शिक्षकों की भर्ती प्रभावित होगी और लाखों युवा बेरोज़गार हो जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लहरी, राष्ट्रीय महासचिव दिलीप चौधरी , वरिष्ठ नेता शकुंतला भारती, संदीप मौर्य, प्रमोद कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।