Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiविधुत पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर सांड की मौत

विधुत पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर सांड की मौत

 

 

अवधनामा संवाददाता

बेलहरा बाराबंकी। विधुत पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर एक सांड की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे से आस-पास अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व नगर पंचायत कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से मृत सांड को ले जाकर मिट्टी में दफन करा दिया।
नगर पंचायत बेलहरा के लच्छीपुर मैन चौराहे पर लगा लोहे का विधुत पोल लंबे समय हादसे का सबब बना हुआ है। शुक्रवार देर रात खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर एक सांड की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व नगर पंचायत कर्मचारियों ने लोगों की मदद से मृत सांडो को जेसीबी की सहायता से बाहर ले जाकर मिट्टी में दफना दिया। बताते हैं कि पहले भी इसी पोल में किसी मवेशी की करंट से मौत हो चुकी है फिर भी विधुत विभाग ने पोल बदलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जो साफ दर्शाता है कि विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहा कोई नही था नही तो जनहानी हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत पोल में करंट आ जाने से ये हादसा हुआ है,विभाग की लापरवाही के कारण यह लोहे का पोल हादसे को दावत दे रहा है तथा कई जगह विद्युत तार झुके हुए हैं,बरसात के मौसम में करंट उतरने का भय रहता है। स्थानीय लोगों ने लोहे के खंभे को बदलकर सीमेंट का खंभा लगाने का बिजली विभाग से आग्रह किया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular