जंगल के किनारे बाइक सवार का मिला शव परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

0
276

अवधनामा संवाददाता

रुदौली-अयोध्या। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के बनमऊ जंगल के निकट एक बाइक सवार का शव पाया गया है जिसे पुलिस दुर्घटना बता रही है और परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। जानकारी के अनुसार बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी बलराज पुत्र राम तीरथ 23 वर्ष शनिवार की शाम घर से बाइक लेकर निकला था जिसके रात में आठ बजे तक घर वापस न आने पर परिजन द्दारा बलराज के मोबाइल पर कॉल करने पर पुलिस ने काल रिसीव की।
पुलिस ने पिता को बताया कि आपका बेटा बनमऊ जंगल के पास सड़क किनारे घायल पड़ा हुआ है। पिता के अनुसार पुलिस वाले बलराज को लेकर सीएचसी रुदौली पहुंचे तो वहां की इमरजेंसी चिकित्सक डाक्टर अंजू जायसवाल ने बताया की बलराज का निधन अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुका था। कोतवाल रुदौली देवेंद्र सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी बाबा बाजार संतोष सिंह ने बताया की एक अज्ञात युवक के बनमऊ जंगल के निकट बाइक समेत सड़क की पटरी पर घायल अवस्था में पड़े होने की जानकारी मिली थी। जिनको अस्पताल भेजा गया। उन्होंने दुर्घटना में मौत होने की आशका जताई है।बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।जबकि पिता ने अनहोनी की आशंका जताई है। हालांकि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here