अवधनामा संवाददाता
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव का मामला
मथौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की लाश गांव के एक पोखरे में मिली। बताया जा रहा था कि मृतक दो दिन से लापता था। बुधवार को गांव के एक पोखरे में उसकी लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव निवासी नियाज खान उम्र लगभग 45 वर्ष दो दिन से लापता था। घर के लोगों ने काफीखोज बीन किया लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। बुधवार की शाम लगभग 6 बजे गांव के पश्चिम सिवान में एक पोखरी में कुछ लोगों ने उसका शव देख परिजन व पुलिस को सूचना दिया। मौके से चौकी इंचार्ज मथौली चंद्र भूषण पांडेय हमराही सिपाहियों के साथ पहुंच और शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। गांव के लोगों का कहना है कि मृतक बहुत ही सीधा व सरल स्वभाव का व्यक्ति था। मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। नियाज के मौत पर पत्नी सलामतारा का रो रोकर बुरा हाल है। बेटी यासमीन उम्र लगभग 12 वर्ष आफरीन उम्र 8 वर्ष, बेटा नसीम डेढ़ वर्ष के ऊपर से बाप का साया उठ गया। इस संबंध में एसएचओ कप्तानगंज विनय कुमार सिंह ने बताया कि वहां के लोग बता रहे थे मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था, हो सकता है शौच करने गया हो पोखरे में गिर गया हो जिससे डूबने से मौत हो गई हो, लेकिन गांव के ही लोग उक्त व्यक्ति कुछ सीधा व सरल स्वभाव के बता रहे है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बात मौत की स्थिति पता चल सकेगा।