पेड़ से लटका मिला एक दिन पूर्व गायब अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

0
309

अवधनामा संवाददाता

सुबेहा बाराबंकी। सुबेहा थाना क्षेत्र के थलवारा गांव में बुधवार की शाम को घर से निकले अधेड़ का शव गुरुवार को पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण जुटे। अधेड़ की पहचान गई। सूचना पाकर मौके पर एएसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ग्रामीण जब खेतों की ओर निकले तो देखा कि गांव के बाहर हुआ है। ग्रामीण करीब गए तो पाया कि वह गांव का निवासा सीताराम पुत्र रामअभिलाख निवासी राजीवापुर मजरे थलवारा का है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो शव देख रोने बिलखने लगे। सूचना थाने में दी गई तो मौके पर थाना प्रभारी, भी आए। शव को देखकर हत्या की आशंका जत जा रही है। क्योंकि जिस पेड़ पर फांसी पर शव लटका था वह काफी नीचे था। इतना ही नहीं शरीर में घुटना मुड़ा हुआ नीचे जमीन पर रखा हुआ था। ऐसी स्थिति में फांसी लगाकर जान देना कोई हजम नहीं कर पा रहा है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here