यज्ञसेनी वैश्य समाज की बेटी ने किया नाम रोशन

0
130

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी! जनपद के यज्ञसेनी वैश्य समाज की बेटी ने सी0ए0 चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करके पूरे समाज को गौरवान्वित किया।
बाराबंकी के श्री कान्त यज्ञसेनी की पुत्री श्रेया यज्ञसेनी ने सी0ए0 चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करके पूरे समाज को गौरवान्वित किया हैं वहीं श्रेया ने यह श्रेय अपने माता पिता व गुरु को दिया और कहा कि अगर किसी के जीवन मे दृढ़ संकल्प हो तो निश्चित वह एक दिन सफ़ल जरूर होता है।
श्रेया यज्ञसेनी पुत्री श्रीकांत यज्ञसेनी निवासी पीर बटावन बाराबंकी ने सी ए में अच्छे नम्बरों के साथ सफलता प्राप्त की बेटी की सफलता पर बाबा विजय गुप्ता ने बताया कि श्रेया 18 घण्टे पढ़कर अच्छे नम्बर प्राप्त की है जिस पर हमे गर्व है इस अवसर पर यज्ञसेनी वैश्य समाज बाराबंकी अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि सभी छात्र छात्रों को श्रेया का अनुसरण करना चाहिये जिससे हमारे समाज का पढाई का स्तर ऊंचा बना रहे वही महामंत्री राजेश गुप्ता,सांस्कृतिक मंत्री डॉ0अजुर्न गुप्ता आदि लोगो ने घर पहुचकर बधाई दी और मिष्ठान खिलाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here