भेंटुआ विकास खंड में सत्यापन का काम लगभग पूरा, अन्य विकास खंडों में प्रगति 75 से 85 फीसदी
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन करने वाले लाभार्थियों के स्थलीय सत्यापन और सर्वे की जांच का काम 31अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।अब तक हुए सत्यापन में संग्रामपुर,जामों और जगदीशपुर विकास खंड सबसे पीछे है। भेंटुआ विकास खंड में सत्यापन का काम लगभग पूरा हो गया है।
अन्य विकास खंडों की प्रगति 75से85फीसदी के बीच है।भेंटुआ विकास खंड में सत्यापन का काम लगभग पूरा हो गया है। अन्य विकास खंडों की प्रगति 75से85फीसदी के बीच है।सर्वेक्षण में जिले में 121331परिवार सामने आये हैं।चेकर इस समय स्थलीय सत्यापन में लगे हुए हैं।
बुधवार की शाम खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने अमेठी और खंड विकास अधिकारी रतन सिंह ने शाहगढ़ में पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर स्थलीय सत्यापन के काम की समीक्षा की।