अवधनामा संवाददाता
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद (Feroz Khan Deoband): आजाद समाज पार्टी की “जाति तोड़ो समाज जोड़ो” साइकिल यात्रा का देवबंद पहुंचने पर मौहल्ला गुज्जरवाड़ा में फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल वालिया ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला।
1 जुलाई से 21 जुलाई के बीच प्रदेश में चलने वाली आजाद समाज पार्टी की “जाति तोड़ो समाज जोड़ो” साइकिल यात्रा का आज देवबंद के मोहल्ला गुजरवाडा में चौधरी सादिक के नेतृत्व में इलाक़े के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल वालिया ने कहा कि पार्टी की साइकिल यात्रा का मकसद सर्व समाज के लोगों को एक साथ लाकर बीजेपी की जनता मुखालिफ पॉलिसियों से आगाह करना है, क्योंकि बीजेपी सरकार ने झूठे वादे करके जनता के साथ धोखा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा प्रदेश के हर जिले में जाएगी और लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रही है जबकि हम समाज को जोड़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज राज्य में गुंडागर्दी आम हो गई है, बहन बेटियों की इज्जत महफूज नहीं है यही कारण है कि इस सरकार से जनता का मोहभंग हो गया है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश चौधरी ने भी बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया और क्षेत्र के लोगों से एकजुट होकर बीजेपी को 2022 में सत्ता से बेदखल करने की अपील की। इस अवसर पर चौधरी सादिक, फूल सिद्दीकी, अखलाक अहमद, युसूफ मलिक, चौधरी सुक्खा, मोहम्मद नदीम आदि समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।