विकास खंड से निकली हुई शारदा सहायक खंड 49 नहर पर बनी हुई पुलिया लगातार बारिश के कारण टूट कर नहर के पानी में गिर गई। शुक्रवार को शारदा सहायक खंड-49 नहर पर स्थित ग्राम मवई के पूरे छत्ता के पास बनी पुलिया लगातार हो रही बारिश के कारण सुबह लगभग सात बजे टूट कर नीचे गिर गई।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया में लगी हुई सरिया नीचे दिख रही थी लेकिन कुछ दिन सरिया भी गायब हो गई। पुलिया में कोई सरिया नहीं थी। पुलिया कई वर्षों से नीचे की धसी हुई थी। जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया। पुलिया से होकर बच्चे पढ़ने जाते है।
प्राथमिक विद्यालय मवई और जनता इंटर कालेज मवई के पढ़ने वाले बच्चे भी इसी पुलिया से होकर जाते है। पुलिया के टूटने से बच्चों के आवागमन भी बाधित हो गया। भोलावती गिरधारी शिक्षण संस्थान के संस्थापक हौसिला प्रसाद ने बताया कि पुलिया काफी खराब हालत में थी लगातार बारिश से पुलिया टूट कर पानी में गिर गई। बारिश के कारण विद्यालय आने वाले बच्चा और राहगीर नहीं आ रहे थे इसलिए किसी प्रकार की कोई हादसा नहीं हुआ।
पूरे छत्ता निवासी रामफेर, राम प्रकाश, ने बताया कि पुलिया कई वर्षों ने नीचे की तरफ झुक गई थी कभी कोई अनहोनी होने का डर बना रहता था। कोटेदार मुकेश पाण्डेय ने बताया कि पुलिया से होकर लोग राशन लेने आते है पुलिया टूटने से राशन लेने के लिए दूर से घूम कर आना पड़ेगा जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
पुलिया टूटने की जानकारी मिली है। सम्बंधित अवर अभियंता को मौके पर भेजा गया है। आवागमन बाधित नहीं है।
इंजीनियर मनीष रंजन