उरई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात पुलिस को फोन के जरिए सूचना मिली कि शातिर अपराधी वीरू अहिरवार कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटने के बाद मोहल्ले में अपनी दहशत फैला रहा है। इसी सूचना पर उरई कोतवाली में तैनात सिपाही आलोक और सुरेश पटेल मौके पर पहुंचे और उन्होंने तमंचा लेकर घूम रहे शातिर अपराधी वीरू अहिरवार को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस के सिपाहियों को देखकर तमंचे से फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में सिपाहियों ने किसी तरह से अपना बचाव किया। इस दौरान सिपाहियों ने उसे दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया, मगर उसने फिर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया।
इस मामले में उरई के सीओ उमेश कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि वीरू अहिरवार नाम का शातिर अपराधी उरई कोतवाली क्षेत्र के इंद्रानगर मोहल्ले में तमंचा लेकर लोगों के मन में डर का माहौल बना रहा था। जिसकी सूचना पर सिपाही आलोक और सुरेश पटेल मौके पर पहुंचे, जिन्होंने उसे पकड़ने का प्रयास किया। जिस पर शातिर बदमाश ने फायरिंग कर दी। आरक्षी सुरेश पटेल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।