Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeसड़क पर रील बनाने की सनक! रास्ता किया जाम, राहगीर परेशान

सड़क पर रील बनाने की सनक! रास्ता किया जाम, राहगीर परेशान

सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में जान जोखिम में डाल रहे युवा

ठूठीबारी क्षेत्र के ग्राम नौनिया के पास एनएच 730 एस सड़क पर किया गया यातायात प्रभावित

ठूठीबारी(महराजगंज)। ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौनिया के पास सड़क पर कुछ युवकों और युवतियों द्वारा रील बनाते हुए आवागमन को बाधित करने का मामला सामने आया है। वायरल होने और सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट, व्यूज पाने की चाह में युवाओं पर रील बनाने का खुमार कुछ इस कदर चढ़ा है कि वे अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालने से भी नहीं हिचक रहे।

बताया जा रहा है कि सड़क के बीचोबीच खड़े होकर डांस वीडियो शूट किए जा रहे थे, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी असुविधा हुई। राहगीरों को न केवल इंतजार करना पड़ा बल्कि कई बार टकराव की स्थिति भी बनती दिखाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है।

आए दिन युवक सड़कों पर रील बनाते नजर आते हैं। प्रशासन को इस तरह के असंवेदनशील कृत्य पर सख्त कार्रवाई हो ताकि लोगों की सुरक्षा बनी रहे और सड़कें सुचारु रूप से चलती रहें। मामले में महाराजगंज पुलिस ने ठूठीबारी कोतवाली को कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular