नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने तीन साल पुराने अपने एक मामले में कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है। साल 2019 में सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड पर एक पत्रकार ने कथित तौर पर अपने साथ खराब बर्ताव करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से यह मामला कोर्ट में हैं।
बीते दिनों इस मामले में मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख को समन भेजकर 5 अप्रैल तक कोर्ट में पेश होने को कहा था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार ऐसे में अब अभिनेता ने इस समन के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सलमान खान ने अपनी इस याचिका में समन को रद्द करने और अंतरिम राहत की मांग की है।
सलमान खान के खिलाफ पत्रकार अशोक पांडेय ने साल 2019 में एक केस दर्ज करवाया था। यह मामला उस समय का है जब अभिनेता मुंबई की सड़क पर साइकिल चला रहे थे। ऐसे में पत्रकार अशोक पांडेय फोन से उनकी तस्वीर क्लिक करने लगे। वहीं सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें तस्वीर क्लिक करने से मना किया। इस दौरान अभिनेता के बॉडीगार्ड ने उनका फोन छिन लिया था। ऐसे में कथित तौर पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था।
इसके बाद अशोक पांडेय ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड पर उनके साथ खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया और केस दर्ज करवाया। वहीं बीते दिनों अंधेरी के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान खान और बॉडीगार्ड को आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत समन भेजा था। बात करें सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों वह अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
सलमान खान काफी समय से अपनी दो बड़ी फिल्म ‘टाइगर 3’ और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वह बीते कुछ समय से फिल्म ‘टाइगर 3’ पर काम कर रहे हैं। वहीं फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ पाइप लाइन में है। फिल्म ‘टाइगर 3’ में एक बार फिर से सलमान खान अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे हैं। अभिनेता के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।