दम्पत्ति ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया फांसी लगाने का प्रयास

0
103

अवधनामा संवाददाता

प्रशासन व पुलिस को शिकायती पत्र भेजकर लगायी इंसाफ की गुहार

ललितपुर। जमीन को खुर्दबुर्द करने के खिलाफ राजस्व परिषद इलाहाबाद से स्थगन आदेश होने के बावजूद दबंगों द्वारा जमीन का विक्रय कराकर जबरन अवैध कब्जा करने के मामले में लगातार शिकायत करने के बावजूद भी न्याय नहीं मिला। पुलिस व प्रशासन को लगातार शिकायतें करने के बावजूद भी कार्यवाही न होने से क्षुब्ध दम्पत्ति ने मंगलवार को मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना के बाद से हड़कम्प मच गया। वहीं दूसरी ओर पीडि़त दम्पत्ति का कहना है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह संघर्ष करता रहेगा।
कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम कचनौंदाकलां निवासी गोकुल पाल व उसकी पत्नी पुष्पा ने संयुक्त रूप से बताया कि उसकी गांव में स्थित जमीन खाता सं. 191 की आराजी संख्या 964/3 रकवा 0.085 हे. का 1/3 भाग एवं आराजी संख्या 959 रकवा 1.769 का 1/5 भाग में रकवा 0.589 हे. में रकवा 0.028 हे. कुल किता 2 रकवा 0.056 हे. का विक्रय गांव के तिजू पुत्र पल्टू ने शहर ललितपुर के मोहल्ला आजादपुरा निवासी एक व्यक्ति को 2 नवम्बर 2022 को पंजीकृत बैनामा कर दिया है, जबकि उक्त जमीन पर राजस्व परिषद इलाहाबाद से स्थगन आदेश है। स्थगन आदेश के बावजूद भी उक्त जमीन का विक्रय कर दिया गया है। साथ ही तहसीलदार द्वारा मौके पर जाकर विक्रयकर्ता व उसके पुत्रों को रोका गया था, लेकिन उक्त लोग नहीं माने और अब क्रेता द्वारा उक्त जमीन पर जबरन दबंगई के बल पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। पीडि़त दम्पत्ति ने यह भी बताया कि इस मामले की लगातार शिकायतें करने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं की गयी। जमीन पर दबंगों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को तत्काल रोके जाने एवं विक्रेता व उसके पुत्रों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गुहार लेकर वह मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचा था, जहां उसे संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीडि़त दम्पत्ति अपने साथ रस्सी लेकर आये हुये थे। कलेक्ट्रेट परिसर में लगे पेड़ पर उन्होंने रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर लटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल रोका और समझाने का प्रयास किया। किसी प्रकार यह घटना को टाला गया। लेकिन पीडि़त बार-बार इंसाफ दिलाने की गुहार लगाता नजर आया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here