देश की पहली हाइड्रोजन (Hydrogen Train) से चलने वाली ट्रेन दो महीने में पटरी पर दौड़ने लगेगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने जींद में बन रहे हाइड्रोजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया। जुलाई से हरियाणा में जींद से सोनीपत (Jind to Sonipat Hydrogen Train) के बीच चलेगी ये ट्रेन। बता दें कि चेन्नई में इस ट्रेन का निर्माण हो रहा है।
दो महीने में देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन दौड़ने लगेगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक वर्मा रविवार को जींद में बन रहे हाइड्रोजन गैस प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे।
जुलाई से चल सकती है ये ट्रेन
उन्होंने बताया कि हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण कार्य अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा। उसके बाद जींद से सोनीपत के बीच देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन चलेगी। चेन्नई में हाइड्रोजन ट्रेन का निर्माण हो रहा है।
ये ट्रेन जल्द तैयार हो जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है, अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जुलाई में ये ट्रेन चल सकती है। महाप्रबंधक ने बताया कि हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण करने वाली कंपनी सुरक्षा का पूरा प्रबंध कर रही है।
17 कोच की वाशिंग लाइन को बढ़ाकर 23 करने के निर्देश
अगले दो महीने में प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और इसी दौरान चेन्नई से ट्रेन का आने का भी प्रबंध हो जाएगा। प्लांट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रायल होगा और उसके बाद ट्रेन पटरी पर आ जाएगी। महाप्रबंधक ने इस दौरान रेलवे जंक्शन का दौरा करते हुए कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी।
17 कोच की जो वाशिंग लाइन है, उसे बढ़ाकर 23 कोच की करने के निर्देश दिए। रेलवे अधिकारियों से चर्चा करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि छह कोच की लाइन को बढ़ाने के लिए जिस भी चीज की जरूरत है, उसकी तैयारी पूरी करें।