Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaदेश को एक बार फिर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जैसे नेताओं की जरूरत:पारसनाथ...

देश को एक बार फिर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जैसे नेताओं की जरूरत:पारसनाथ यादव

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्री अंबेडकर के दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। गोष्ठी में मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर ने देश के लिए जो कुछ भी किया उसने नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।उन्होंने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने सभी धर्मों के विकास के लिए जो कार्य किया वह अब मील का पत्थर साबित हो चुके हैं । सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव  ने कहा कि आज देश को एक बार फिर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जैसे नेताओं की जरूरत है उनके दिखाए गए रास्तों पर चलकर देश को उन्नति के रास्ते पर पहुंचाया जा सकता है । महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने  कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव ही महापुरुषों के दिखाए गए रास्ते का अनुसरण किया है आगे भी वह ऐसा करके समाज को उन्नति के रास्ते पर रखने का प्रयास करेंगे ।  पार्टी के पूर्व प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और कार्यकर्ताओं से उनके रास्ते पर चलने का आह्वान किया इस अवसर पर मुख्य रूप से बाबूराम गौड हामिद जाफर मीसम राम अचल यादव चौधरी बलराम यादव दान बहादुर सिंह जेपी यादव मो हलीम पप्पू स्वामीनाथ बर्मा अमृत राजपाल बलराम मौर्या छोटे लाल यादव अवधेश यादव अंसार अहमद बब्बन सरोज यादव रोली यादव मुस्कान सावलानी राकेश यादव ओपी पासवान डॉ अनुराग यादव राम बक्स यादव महंत अनिल मिश्रा गणेश दत्त पांडे विद्याभूषण पासी जगन्नाथ यादव मोहम्मद सोहेल शोएब खान सुखराम यादव रामानंद यादव फौजी अमरनाथ यादव बबलू पासी प्रदीप यादव विनोद लोधी आदि लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular