सभासद ने नगरवासियो के साथ किया प्रर्दशन सात कोटेदारों ने नही दिया पीएम योजना का चावल

0
143

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। आराजीबाग वार्ड नं0 14 की सभासद संगीता राय के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें पीएम योजना का चावल कोटेदार द्वारा नहीं दिए जाने की शिकायत की गई है।

सभासद ने बताया कि मेरे वार्ड की जनता ने बताया कि प्रधानमंत्री योजना का चावल अभी तक हम लोगों को नहीं मिला है और पात्र गृहस्थी का खाद्यान गेहूं, चावल, चना, नमक, रिफाइन का वितरण दिनांक 25 अगस्त से शुरू हो गया है। इसकी सूचना पेपर में डीएसओ द्वारा दी जा चुकी है। जबकि सच्चाई यह है कि पूरे नगर में किसी कोटेदार को सम्पूर्ण खाद्यान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है और न किसी की मशीन चल रही है। मेरे संज्ञान में आया है कि प्रधानमंत्री योजना का चावल का वितरण 22 अगस्त तक हुआ है। परन्तु पूरे नगर में सात कोटेदारो को प्रधानमंत्री योजना का चावल उपलब्ध नहीं हो पाया। ठेकेदार द्वारा बताया गया प्रधानमंत्री योजना का चावल उठान के लिए हमें समय कम मिला, जिससे समय के अन्दर उठान पूरी नहीं हो सकी और आजमगढ़ नगर के सात कोटेदारों का चावल लैप्स हो गया है। कोटेदारों का कहना है कि हमें प्रधानमंत्री योजना का चावल मिला ही नहीं तो हम जनता में वितरण कैसे करेंगे। इस तरह नगर के सात कोटेदारो के हजारों लाभर्थी प्रधानमंत्री कि यशस्वी महात्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित रह गये। सभासद ने प्रधानमंत्री योजना का चावल और पात्रगृस्थी का खाद्यांन दिलाए जाने का डीएम से अनुरोध किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here