मार्केट व बैंको पर कोरोना गाइड लाइन का कोई नही पड़ा असर

0
140

The Corona Guideline has no effect on the market and banks

तनवीर सिद्दीकी (अवधनामा संवाददाता}

नोडल अधिकारी कमिश्नर का मोहम्मदी आगमन पर शासन प्रशासन मुस्तैद

 मोहम्मदी-खीरी -(Mohammed-Kheri ) नोडल अधिकारी कमिश्नर का मोहम्मदी आगमन पर जहां शासन प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया। वही दुकानदारो व आम जनता में शासन-प्रशासन का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। लाकडाउन के बावजूद भी दुकानदार अपनी दुकानो के बाहर बैठे नज़र आ रहे है। मोहम्मदी की मार्केट व बैंको पर कोरोना गाइड लाइन का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है हर कोई कोरोना गाइड लाइन की धज्जिया उड़ा रहा है चाहे वो बैंक हो या मार्केट। हर जगह आम जन मानस की खासी भीड़ देखने में मिल जायेगी। प्रशासन इस भीड़ पर लगाम क्यो नहीं लगा रहा है ये कोई भी बताने को तैयार नहीं है। मार्केट व बैंको में न तो लोग दूरी बना रहे है और न ही सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे है। दुकानदार भी अपनी दुकानो को शटर उठाकर ग्राहक को भूसे की तरह अन्दर भर कर अत्याधिक रेटो पर सामान बेंच रहे है। बताते चले कि आज नोडल अधिकारी के मोहम्मदी आगमन पर प्रशासन खासा सख्त नज़र आया। नोडल अधिकारी द्वारा कोतवाली मोहम्मदी का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने ग्राम मियांपुर पहुंचकर आशा बहुओं से जानकारी ली एवं ग्राम निगरानी समितियों के कार्यों की जानकारी ली। ग्राम मियांपुर में 90 प्रतिशत 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन ग्राम प्रधान द्वारा घर-घर जाकर किया गया था। कमिश्नर ने पूरे गांव को घूम कर देखा स्वच्छता के क्षेत्र ग्राम मियांपुर के जागरूक ग्रामीण की सराहना की। तदुपरान्त नोडल अधिकारी सीएचसी मोहम्मदी मे पहुंचे जहां उन्होने कोविड के रुमो का  निरीक्षण किया। परन्तु नोडल अधिकारी का मोहम्मदी आगमन मार्केट व बैंको पर पड़ता नहीं दिखा। दोनो जगह कोरोना गाइड लाइन की धज्जिया उड़ती दिखाई दी। मार्केट में दुकानदारो के द्वारा दुकानो का शटर उठाकर ग्राहको को दुकान के अन्दर भूसे की तरह भरकर दुकान का शटर बाहर से बन्द कर लिया जाता और उन्हे मनमाने रेटो पर सामान बेचा जा रहा है। जो शासन प्रशासन को दिखाई नहीं दे रहा। इस तरह कोरोना गाइड लाइन का पालन शासन प्रशासन करा रहा है। क्या सारे दुकानदार दुकान के अन्दर ग्राहको को भरकर बाहर से दुकान का शटर बन्द कर लूट मचाकर कोरोना जैसी महामारी को दावत दे रहे है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here