जनता जानती बहुत है लेकिन मानती बिल्कुल नही
अवधनामा संवाददाता
बांसी सिद्धार्थनगर। (Bansi sidhdharthnagar) एक पुरानी फिल्म का मशहूर सॉन्ग है यह पब्लिक है सब जानती है लेकिन इसके साथ यह भी है कि जानती तो है लेकिन मानती बिल्कुल नही कोरोना महामारी की दूसरी लहर पूरे देश में कहर बरपा रही है और मानव जीवन को लीलती चली जा रही है स्थिति बद से बदतर होती जा रही है जिला भी इससे अछूता नहीं है यहां भी कोरोना के चलते हो रही मौतों और संक्रमण के मामले डराने वाले हैं जिसके चलते प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लॉकडाउन व कोरोना कर्फ्यू लागू है और सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा तमाम गाइडलाइन जारी है जिसके तहत सावधानीपूर्वक घरों में रहकर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके खेसरहा पुलिस और जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है बावजूद इसके आम जनमानस में कोरोना के महामारी को लेकर कोई भी गंभीरता दिखाई नहीं पड़ती और महामारी के भयावह स्थिति के बावजूद लोग कोरोना का बहुत ही हल्के में ले रहे जिसके चलते क्षेत्र में लॉक डाउन का असर बहुत ही कम देखने को मिल रहा है हालाकी आम जनमानस की समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक ढील दे रखी है जिससे जरूरी सेवाएं बाधित ना हो और लोगों की रोजमर्रा की जरूरत है पूरी होती रहे बावजूद इसके आम जनमानस मैं बीमारी व सरकार की गाइडलाइन को नजरअंदाज ही किया जाता नजर आ रहा है जनपद के मुख्य कस्बों व चौराहों सहित छोटे-मोटे चौराहे व गांवो की स्थिति कमोबेश एक ही जैसी है अब ऐसी दशा में जब जनसंख्या की अपेक्षा संसाधन सीमित है फिर सरकार कितना भी प्रयास करें परंतु जब तक आम जनमानस आगे बढ़कर सपोर्ट नहीं करेगी तब तक महामारी के भयावह स्थिति पर नियंत्रण बड़ा ही दुष्कर है।
Also read