अवधनामा संवाददाता
एंबुलेंस कर्मियों की तरह बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की नौकरी पर भी खतरा, नौकरी से निकालने की चेतावनी
आजमगढ़ (Azamgarh)। एंबुलेंस कर्मियों की तरह बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों को भी नौकरी से निकालने की चेतावनी मिल रही है। चेतावनी मिलने पर विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी उग्र हो गए। मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की और उन्हें ज्ञापन देकर दो महीने के वेतन के साथ हुई शोषण खत्म करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो 13 अगस्त को कार्य बहिष्कार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। विद्युत मजदूर संगठन के सचिव राम दुलारे गुप्ता ने कहा कि सभी मीटर रीडरों का वेतन जून-जुलाई का अभी तक नहीं दिया गया। मीटर रीडरों के समक्ष भुखमरी की समस्या पैदा हो गई।
विद्युत मजदूर संगठन के नेता आशीष पांडे ने कहा कि प्राइवेट कंपनी संविदा कर्मचारियों को वेतन मांगने पर नौकरी से निकाले जाने की चेतावनी दे रही है ।उन्होंने आरोप लगाया कि एक तो कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता, दूसरे वेतन के नाम पर कमीशन की मांग की जाती है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा संविदा कर्मचारी मजदूर हैं ,मगर मजबूर नहीं है ।अगर उनके साथ किसी तरह की कार्रवाई शुरू की गई ,तो विद्युत मजदूर संगठन ईट से ईट बजा देगा। इस दौरान मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
विद्युत मजदूर संगठन के नेता आशीष पांडे ने कहा कि प्राइवेट कंपनी संविदा कर्मचारियों को वेतन मांगने पर नौकरी से निकाले जाने की चेतावनी दे रही है ।उन्होंने आरोप लगाया कि एक तो कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता, दूसरे वेतन के नाम पर कमीशन की मांग की जाती है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा संविदा कर्मचारी मजदूर हैं ,मगर मजबूर नहीं है ।अगर उनके साथ किसी तरह की कार्रवाई शुरू की गई ,तो विद्युत मजदूर संगठन ईट से ईट बजा देगा। इस दौरान मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा।