अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। ज़िले के एक थाने पर तैनात आरक्षी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उसे रास्ते पर साढ़े पांच हजार रुपए मिले। आरक्षी ने मिले रुपये वास्तविक स्वामी को सौंप दिए। बताते चलें कि थाना दरियाबाद पर नियुक्त एक आरक्षी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। आरक्षी थाने से चौकी वापस जा रहा था तभी उसे रास्ते में 55 सौ रूपये पड़े मिले। उधर परेशान व्यक्ति अपने गिरे रुपये तलाश रहा था, सिपाही ने इसकी पुष्टि होते ही उसके स्वामी को सुपुर्द कर दिए।