कूड़े संग जलाई दवाएं निकली गैस से 10 बच्चों की हालत बिगड़ी मचा हड़कंप

0
248

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज में बुधवार की सुबह पढ़ाई का माहौल अचानक दौड़भाग में बदल गया। उलझन भरी गैस की तेज दुर्गंध से पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। वहीं कुछ टीचर बेहोश हो गई। स्कूल प्रशासन ने तत्काल सूचना देकर सभी बच्चों को घर भिजवाया। दस बच्चों की तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल के निकट से एक व्यक्ति को एक्सपायर हो चुकी दवाएं जलाते हुए पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज में सुबह करीब 9:45 बजे पीछे की ओर से अचानक तेज दुर्गंध आना शुरू हुई। कुछ ही देर में इसकी तीव्रता बढ़ती गई और बच्चों को खांसी आना शुरू हो गई। पूरे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बच्चों की हालत बिगड़ता देखकर परिवार के लोगों को सूचना दी गई और सभी बच्चों को घर भिजवाना शुरू किया गया। यहां अध्ययनरत असरान अली निवासी प्रेमी नगर, नाजिया अंसारी निवासी पीरबटावन, अंशिका निवासी असरौरा, अफजा सिद्दीकी निवासी नई बस्ती, खुशी गुप्ता निवासी महर्षि नगर लखपेड़ाबाग, अफजाल सिद्दीकी, लईक खां, अंशिका निवासी पीरबटावन, आमिल व मानवी की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रूमा तिवारी के ने बताया कि स्कूल के पिछले हिस्से में कबाड़ का काम होता है एवं भारी मात्रा में पूरा कबाड़ भी जलाया जाता है। मौके पर जांच करने गई पुलिस जेई एक व्यक्ति को एक्सपायर दवाएं जलाते हुए दबोचा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here