Friday, October 3, 2025
spot_img
HomeBusinessआजादी से 50साल पुराने बिजनेस ग्रुप की कंपनी पर हो गया ₹4637...

आजादी से 50साल पुराने बिजनेस ग्रुप की कंपनी पर हो गया ₹4637 Cr का कर्ज, घर बनाने और जमीन खरीदने के लिए ले रही Loan

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties Debt) का नेट लोन पहली तिमाही में 42% बढ़कर 4637 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए कर्ज ले रही है। कंपनी ने कर्ज की अधिकतम सीमा 10000 करोड़ रुपये तय की है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी गौरव पांडेय ने कहा कि उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का नेट लोन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 4,637 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी यह कर्ज इसलिए ले रही है ताकि बढ़ती हुई घरों की मांग को पूरा करने के लिए नए बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू कर सके। मार्च, 2025 के अंत तक कंपनी का कुल कर्ज 3,269 करोड़ रुपये था।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गौरव पांडेय ने बताया कि कंपनी ने अपने कर्ज की एक सीमा तय की है, जो 10,000 करोड़ रुपये है। इसका मतलब है कि उनके पास अभी और कर्ज लेने की काफी गुंजाइश है।

‘पैसे को कोई कमी नहीं’

विश्लेषकों के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल में गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ पांडेय ने कहा, ‘‘लोन के नज़रिये से हमने कुल कर्ज की अधिकतम सीमा 10,000 करोड़ रुपये तय की है। हमारे पास अभी काफी गुंजाइश है और इस सीमा तक जाने पर भी हमारा अनुपात केवल लगभग 0.5 या उससे थोड़ा अधिक ही रहेगा।”

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। हमारे पास कामकाज से भी पैसा आ रहा है और जरूरत पड़ने पर हम थोड़ा और कर्ज भी ले सकते हैं।’’

तेजी से जमीन खरीद रही कंपनी

पांडेय ने कहा, ‘‘इस साल हमारा कर्ज कितना होगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हम 20,000 करोड़ रुपये के तय लक्ष्य से कितनी ज़्यादा जमीनें खरीद पाते हैं।’’ कंपनी पिछले कुछ साल से नई बड़ी परियोजनाओं के लिए जमीन खरीदने में बहुत तेजी दिखा रही है।

इस साल, यानी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए, कंपनी ने 20,000 करोड़ रुपये की नई आवसीय परियोजना शुरू करने का लक्ष्य रखा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में, कंपनी ने मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और पानीपत में पांच नई जमीनें खरीदी हैं।

गोदरेज ग्रुप का हिस्सा

गोदरेज इंडस्ट्रीज गोदरेज ग्रुप का हिस्सा है। इस ग्रुप की शुरुआत आजादी से 50 साल पहले सन 1897 में अर्देशिर गोदरेज ने की थी। आज इसका बिजनेस कई सेक्टरों में फैला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular