खीरी पहुची कमिश्नरए बाढ़ बचाव हेतु किए कार्यों का किया निरीक्षण

0
143

 

अवधनामा संवाददाता

आयुक्त ने किया अमृत सरोवर का निरीक्षणए किया पौधरोपण

लखीमपुर खीरी लखनऊ मंडलए लखनऊ की आयुक्त डॉण् रोशन जैकब जनपद खीरी पहुंचीए उनके जनपद आगमन पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया कमिश्नर ने मोहम्मदाबाद के अमृत सरोवर व धौरहरा तहसील क्षेत्र में कटाव निरोधक कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने चौका नदी के सन्निकट बसे एक गांव पहुँचीए जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करके उनका फीडबैक जाना।कमिश्नर ने लखीमपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत मोहम्मदाबाद में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण कियाए उनमें जिला पंचायत से कराए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। अफसरों से जानकारी लीए संबंधित को निर्देश दिए। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिलेभर में 116 अमृत सरोवर बनाए जा रहेए जिन पर कार्य प्रगति पर है। शासन द्वारा तय समय सीमा के भीतर सभी अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।सीडीओ अनिल सिंह ने बताया कि 15वें वित्त आयोग योजना से जिला पंचायत द्वारा ब्लाक लखीमपुर की ग्राम मोहम्मदाबाद के कैनी तालाब पर अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहाए उन्होंने तालाब के क्षेत्रफलए जल ग्रहण क्षेत्रए जल निकास क्षेत्र एवं जल क्षमता के संबंध में जानकारी दी। जनपद के एंट्री प्वाइंट पर निर्माणाधीन अमृत सरोवर को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जा रहा है। कमिश्नर ने डीएम संग अमृत सरोवर परिसर में छायादारए फलदारए शोभादार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर सीडीओ अनिल कुमार सिंहए एडीएम संजय कुमार सिंहए अध्यक्ष जिला पंचायत ओम प्रकाशए अध्यक्ष प्रतिनिधिए जिपं नरेंद्र सिंहए अपर मुख्य अधिकारी जागन सिंहए अभियंता अरविंद कुमार राय मौजूद रहे।

तेज धूप में आयुक्त ने देखे कटाव निरोधक कार्यए ग्रामीणों से लिया फीडबैक

आयुक्त डॉ रोशन जैकब ने चिलचिलाती धूप में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के साथ तहसील व ब्लाक धौराहरा के शारदा नदी के बाएं किनारे पर स्थित गांव समूह नोवापुरए मठियापुरवाए घुरघुटटा की सुरक्षा के लिए कटाव निरोधक कार्य एवं स्पिल बंद करने की परियोजना का निरीक्षण किया। कमिश्नर के पूछने पर अधिशासी अभियंता ;बाढ़ खंडद्ध राजीव कुमार ने बताया कि 950 मीण् लंबाई में लांचिंग एप्रेन के साथ जिओ ट्यूब लगाकर बैंक बनाने का कार्य किया गया। कार्य सुरक्षित स्तर तक पूर्ण कर लिया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण कार्य बाधित है।कमिश्नर ने सर्वप्रथम नक़्शे से पूरी परियोजना समझी। उन्होंने पूरी परियोजना का पैदल भ्रमण कर परियोजना के तहत कराए कार्यए उसकी गुणवत्ता देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि जलस्तर बढ़ने पर इसकी सतत निगरानी की जाए। काम के दौरान विभाग स्थानीय ग्रामीणों से संवाद बनाए रखेए कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी दें। मौजूद ग्रामीणों से फीडबैक लिया। निर्देश दिए कि परियोजना के शेष कार्य को पूर्ण कर 07 दिन में उन्हें रिपोर्ट करें। ग्रामीणों ने परियोजना के अंतिम छोर पर कुछ काम कराने की मांग कीए जिसपर कमिश्नर ने एक्सईएन ;बाढ़ खंडद्ध को निर्देश दिए कि वहां बाढ़ बचाव के लिए आवश्यकतानुसार अस्थाई अनुरक्षण कार्य कराए। इस दौरान उनके साथ डीएम महेंद्र बहादुर सिंहए सीडीओ अनिल कुमार सिंहए एडीएम संजय सिंहए एक्सईएन बाढ़ खंड राजीव कुमारए एसडीएम श्रद्धा सिंहए धीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

नदी का जलस्तर बढ़ने पर ग्रामवासी आवागमन में सतर्कताए एहतियात बरतें रू आयुक्त
इसके बाद कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह संग सदर तहसीलए ब्लॉक नकहा की ग्राम पंचायत बिल्होरा के मजरा घोसियाना पहुचेए जहां उन्होंने चौका नदी के सन्निकट बसे इस गांव के वाशिंदो से बातचीत की। नदी के जलस्तर बढ़ने से ग्राम वासियों को होने वाली असुविधाएं जानी।आयुक्त से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नौउवापुर व घोसियाना के बीच आवागमन का एकमात्र साधन नाव है। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर ग्राम वासी आवागमन के दौरान सतर्कताए एहतियात बरतें। वही क्षमता से अधिक व्यक्ति नाव पर सवार होकर नदी पार न करें

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here