Friday, August 8, 2025
spot_img
HomeMarqueeऐतिहासिक कजली मेला स्थल पर बिजली दुरुस्त रखने के कमिश्नर ने दिए...

ऐतिहासिक कजली मेला स्थल पर बिजली दुरुस्त रखने के कमिश्नर ने दिए निर्देश

कजली मेले की तैयारियोे को लेकर आयुक्त और डीएआईजी ने ली बैठक

महोबा। मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश एस की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में 10 अगस्त से शुरू होने वाले ऐतिहासिक कजली मेला की तैयारिओं के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में मंडलायुक्त ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि मेला एरिया में बिजली न कटे एवं जो विद्युत पोल हैं वह कवर्ड रहे तथा कोई भी जर्जर तार ना रहे इसे चेक कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि दुकानों को प्रॉपर डिस्टेंस पर लगवाएं जिससे आग आदि फैलने का खतरा न रहे । भीड़ मैनेजमेंट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस आदि की व्यवस्था कराये तथा बारिश के मौसम में मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग आदि कराये। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में कहीं पर भी पानी का भराव नहीं होना चाहिए तथा नगर पालिका मेला एरिया की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मेला में पेयजल की प्रॉपर व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि मेला का एंट्री और एग्जिट गेट सही होना चाहिए तथा मेला एरिया में जो भी घास वाले स्थान है वहां का एक बार निरिक्षण कराकर साफ सफाई करवा दी जाये बारिश के मौसम में सर्पदंश का खतरा रहता है।

बैठक में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज नें बताया की मेला का मैप बनवाया गया है, जिसमे मेला के रास्ते, पब्लिक टॉयलेट, पुलिस चौकी आदि की पूरी जानकारी है, इससे मेला में आने वाले लोगों को आसानी होंगी और इस मैप की होर्डिंग्स बनवाकर मेला स्थल में लगवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेला में कार्यक्रम करने वाले कलाकारों को निर्देशित किया गया है कि शौर्य से रिलेटेड कार्यक्रम करें।

उन्होंने कहा कि जनपद महोबा में आल्हा ऊदल की ऐतिहासिक कर्मभूमि एवं अनेकों ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी दिलाए जाने के लिए कजरी महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिदिन किसी न किसी रूप से कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इसके बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही कजरी महोत्सव में अन्य सांस्कृतिक दलों व विभिन्न विद्यालयों के छात्र.छात्राओं के कार्यक्रम तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन गुणवत्तायुक्त एवं सुंदर तरीके से कराया जाएगा।

पुलिस उपमहानिरीक्षक नें कहा कि मेले में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाए,। उन्होंने कहा कि दुकानों के बीच में पर्याप्त गैप रखा जाये तथा आग से बचाव के लिए तैयारी कर ली जाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त, राजस्व राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुखबीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, मुख्य चिकित्सकारी डॉ आशाराम सहित कजली महोत्सव के आयोजन समिति के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कमिश्नर डीआईजी ने मेला स्थल का किया निरीक्षण

चित्रकूट धाम मंडल बांदा के कमिश्नर और डीआईजी ने गुरूवार को उत्तर भारत के मशहूर ऐतिहासिक कजली मेला स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही जिलाधिकारी से मेले की व्यवस्थाओं के बावत जानकारी ली। डीआईजी ने मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के चैकस इंतजाम किए जाने के पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह को निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान मंडलायुक्त ने यातायात एंव भीड़ प्रबंध्णन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा प्राथमिक्ता से की जाए। इस मौके पर डीएम गजल भारद्वाज, एडीएम राम प्रकाश, एडीएम मोईनुल इस्लाम, एसडीएम शिवध्यान पांडेय सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular