महोबा। चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा के आयुक्त अजीत कुमार द्वारा गुरूवार को जिला अस्पताल पुरुषद्ध का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तमाम कमियां पाए जाने पर नाराजगी जताई, साथ ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिए।
कमिश्नर ने निरीक्षण दौरान पुरुष वार्ड में तीन एसी एवं महिला वार्ड में एक एसी व एक पंखा खराब पाया गया। वहीं आरओ वाटर सिस्टम क्रियाशील तो पाया, लेकिन आरओ तक पहुंचने का मार्ग गंदा व अत्यंत सकरा पाया गया।जिस पर उन्होेने सुविधाजनक स्थान पर आरओ लगाने के निर्देश दिए, जिससे मरीजों और तीमारदारों को आरओ का लाभ मिल सके।
आयुक्त ने सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।मरीजों को समुचित, संवेदनशील व गरिमापूर्ण उपचार उपलब्ध कराए जाने पर जोर दिया। उन्होने मरीजों की समस्त आवश्यक जांच अस्पताल में ही के जाने के निर्देश दिए।