आयुक्त ने ओपीडी बढ़ाने एवं मरीजों को बाहर की दवा न लिखने का दिया निर्देश
सिद्धार्थनगर। आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह द्वारा शनिवार को जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर के साथ माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह ने आर्थो, सर्जरी एवं जनरल मेडिसिन ओपीडी कक्ष को देखा। आयुक्त द्वारा ओपीडी में तैनात डॉक्टर से आज के ओपीडी के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। शनिवार को आर्थो में 71 ओपीडी, जनरल मेडिसिन में 129 ओपीडी हुआ। आयुक्त ने ओपीडी बढ़ाने एवं मरीजो को बाहर की दवा न लिखने का निर्देश दिया कहा कि मरीज को अंदर की दवाएं उपलब्ध कराए। प्राचार्य मेडिकल कॉलेज द्वारा अवगत कराया गया कि सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
इसके पश्चात आर्थ्रो वार्ड , सर्जरी वार्ड एवं मेडिसिन जनरल वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वार्ड में तैनात डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ से मरीजों को दी गई दवाइयां/जांच के बारे में जानकारी प्राप्त किया। भर्ती मरीजों से उनको मिल रही इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त किया। मरीजों द्वारा अवगत कराया गया कि दवाएं समय से व जांच सुविधा सब अंदर से ही मिल रही है। मरीजो को मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के झा ने बताया कि मरीजो को भोजन वितरण का कार्य एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। सभी वार्ड में भर्ती मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टेंडर कराया गया है। जिसमें चयनित एजेंसी द्वारा मेडिकल कॉलेज की साफ सफाई अपने स्टाफ द्वारा कराया जाता है। आयुक्त ने प्राचार्य को निर्देश दिया कि संबंधित एजेंसी से मेडिकल कॉलेज में तैनात साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने वाले कार्मिक को टेंडर की शर्तों के अनुसार तैनात कर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मेडिकल कॉलेज में रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों से साफ सफाई कराया जाता है।
निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ राजेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ए के झा, उप जिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य एवं संबंधित डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ आदि उपस्थित रहे।