इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता स्पर्धा 2024 का हुआ रंगारंग समापन

0
8
इटावा। “मन के हारे हार है,मन के जीते जीत”ज्ञान इंटर स्कूल ज्ञानस्थली कर्वाखेड़ा आवासीय विद्यालय प्रांगण में विगत 7 दिनों से चल रही इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता(स्पर्धा 2024)के भव्य कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ।ज्ञानस्थली ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी विद्यालयों के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ज्ञानस्थली ग्रुप आफ स्कूल के चेयरमैन शिवप्रसाद यादव ने ध्वजारोहण कर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के समक्ष सरस्वती वंदना की प्रस्तुति बाल कलाकारों के द्वारा दी गई उसके बाद मार्च पास्ट पॉइंट तथा योग की प्रस्तुति दी गई।प्रतियोगिता के आरंभ का संकेत ज्ञानस्थली कर्वाखेड़ा के हेडबॉय भानु यादव ने मैदान में मसाल जलाकर किया।
विद्यालय में ज्ञानस्थली आवासीय कर्वाखेड़ा,ज्ञानस्थली कटरा शमशेरखाँ,ज्ञानस्थली औरैया,ज्ञानस्थली अकादमी भर्थना,ज्ञानस्थली अकादमी बिधूना,ज्ञानस्थली एकेडमी विजयनगर तथा सेठ आनंदराम जयपुरिया दिबियापुर सम्मिलित हैं।सभी विद्यालयों के लगभग 350 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया स्पर्धा 2024 प्रतियोगिता में 100 मी.,200मी.,400मी.,200मी.हर्डल रेस,400 मी.रिले रेस हाई जंप,लॉन्ग जंप,टेबल टेनिस,शतरंज,कैरम डबल शॉट पुट,डिस्कस थ्रो,जैवलिन थ्रो तथा तीरंदाजी विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र-छात्राओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया शीर्ष क्रम में आए हुए सभी प्रतिभागियों को ज्ञानस्थली ग्रुप आफ स्कूल के चेयरमैन शिवप्रसाद यादव व कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे वाइस चेयरमैन विनीत यादव ने सम्मिलित रूप से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम(स्पर्धा 2024)की सफलता के लिए ज्ञानस्थली आवासीय विद्यालय कर्वाखेड़ा की ऊर्जावान तथा नेतृत्व में अग्रणी प्रधानाचार्या चंदा श्रीवास्तव जी ने सभी प्रधानाचार्यों,पी.टी.आई तथा शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here