12वीं की छात्रा तय्यबा नूर व दसवीं की छात्रा सुमैया बानो बनी कालेज की टॉपर
लखनऊ। यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली लखनऊ के करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं की कामयाबी पर कालेज प्रशासन ने छात्राओं को शाबाशी देने के साथ उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कामयाब हुई छात्राओं की जमकर तारीफ की है। इंटरमीडिएट यू०पी० बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष 2022 में 97 प्रतिशत रहा जिसमे विद्यालय की (मानविकी वर्ग) में कुमारी तय्यबा नूर ने (406) 81.2% सर्वाधिक अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कुमारी जैनब अंसारी 78.6% द्वितीय एवं कुमारी वर्षा ने 78.2% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा (विज्ञान वर्ग) में कुमारी अलिया वकील ने 79% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं प्रज्ञा मिश्रा 76.2% ने दितीय एवं ज़ुनैरा ने 75.4% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया l
इस मौक़े पर कॉलेज के प्रबंधक सैयद नवेद अहमद और प्रधानाचार्या श्रीमती उज़मा सिद्दीकी ने हर्ष के साथ सभी छात्राओं को सफलता की शुभकामनाए दी और कालेज की शिक्षिकाओ को धन्यवाद् किया l हाई स्कूल यू०पी० बोर्ड परीक्षा का परिणाम 97 प्रतिशत है जिंसमे विद्यालय की कुमारी सुमय्या बानो ने (531) 88.50% सर्वाधिक अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कुमारी तान्या गुप्ता 83% एवं सान्या बानो ने 83% के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा पूजा शर्मा ने 82.83% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया l प्रबंधक सैयद नवेद अहमद और प्रधानाचार्या श्रीमती उज़मा सिद्दीकी ने हर्ष के साथ सभी छात्राओं को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए कहां की मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है और हमारे कॉलेज की छात्राओं ने दिल लगाकर खूब मेहनत की जिसका बेहतर परिणाम सबके सामने है और कालेज की छात्राओं ने पूरे देश में कॉलेज का नाम रोशन किया है l
Also read
pokoje w Augustowie https://www.pokojew-augustowie.pl
noclegi laszki podlaskie https://www.pokojew-augustowie.pl/gra-podlaskie-noclegi