जिले में सर्दी सितम ढा रही है, 3 दिन में 6 डिग्री तक लुढ़का पारा कांप उठे लोग

0
34

ग़लन भरी सर्दी में मसीहा बने मो. अबरार, मोहल्ले में कराई अलाव की व्यवस्था।

सुल्तानपुर। पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।ऐसे में नगर पालिका के आजाद नगर के वार्ड नंबर 12 के निवासी मो. अबरार ने मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने आजाद नगर चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कर मोहल्लेवासियों को राहत पहुंचाई है।स्थानीय लोगों ने उनकी इस दरियादिली की सराहना की और कहा कि उनका यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है। ठंड के कारण खासतौर पर बुजुर्ग, बच्चे और श्रमिक वर्ग काफी परेशान थे। ऐसे में अलाव की व्यवस्था से उन्हें राहत मिली है।मो.अबरार ने कहा “सर्दी के इस मौसम में गरीब और जरूरतमंद लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। मुझे खुशी है कि मैं उनकी मदद कर सका। यह हमारी जिम्मेदारी है कि समाज में जरूरतमंदों की मदद करें।इस पहल के बाद स्थानीय निवासियों ने भी अपील की है कि समाज के अन्य लोग भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें, ताकि सर्दी के इस कठिन समय में सभी सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here