बच्चों के झगड़े ने पकड़ा तूल पड़ोसी ने महिला का कांटा का कान

0
70

अवधनामा संवाददाता

सहादतगंज के बैदन टोला मोहल्ले में हुई घटना मुकदमा दर्ज 2 महिलाओं सहित 3 नामजद
लखनऊ । पुराने लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र के बैदन टोला मोहल्ले में शुक्रवार को बच्चों बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया और बच्चों का झगड़ा बड़ों के झगड़े में तब्दील हो गया । आक्रोश में आकर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से महिला का कान काट दिया । कान कटने के बाद खून से लथपथ महिला सहादतगंज थाने पहुंची और दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है। इस संबंध में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार चारबाग रेलवे स्टेशन पर संविदा कर्मचारी के पद पर तैनात मोहम्मद अख्तर अपनी पत्नी सायरा बानो और अपने बच्चे के साथ सआदतगंज थाना क्षेत्र के मोज़ज़्म नगर के पास बैदन टोला मुहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं । अख्तर का 8 साल का बेटा अब्दुल रहीम शुक्रवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था तभी बच्चे का किसी अन्य बच्चे से किसी विवाद हो गया । रोता हुआ बच्चा अपनी मां सायरा बानो के पास आया तो सायरा उसे लेकर अपने घर के पास रहने वाली अपनी रिश्तेदार रुबीना के पास शिकायत करने के लिए गई।  शिकायत लेकर पहुची सायरा बानो से रवीना का झगड़ा शुरू हो गया और रूबीना की बेटी रवीना और दामाद शमशाद ने अपना आपा खो दिया और सायरा से गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों के झगड़े ने खूनी रंग अख्तियार कर लिया । पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े में घायल सायरा बानो का आरोप है रूबीना के दामाद शमशाद ने धारदार हथियार से उसके कान पर हमला किया उसकी वजह से उसके कान का एक टुकड़ा कट कर जमीन पर गिर गया । घायल सायरा बानो के पति मोहम्मद अख्तर ने बताया कि तीन लोगों को नामजद करते हुए सहादतगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया लेकिन मुकदमा दर्ज कराने के बाद मुकदमे में आरोपी बनाए गए सभी लोग उसके परिवार को मुकदमा खत्म करने के लिए दबाव बनाते हुए धमका रहे हैं। इस संबंध में सआदतगंज थाने के उपनिरीक्षक जसवंत सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अभी किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है । माना जाता है कि पड़ोसी से अच्छा कोई भी हमदर्द नहीं होता है लेकिन यहां सआदतगंज थाना क्षेत्र के बैदन टोला मोहल्ले में एक पड़ोसी ने एक महिला पड़ोसी के साथ जिस तरह से हरकत की है उससे पड़ोस पड़ोस में रहने वाले लोगों के बीच वर्षों से चले आ रहे हैं इंसानियत के रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया है ।सायरा बानो के पति मोहम्मद अख्तर ने बताया कि उसकी पत्नी सायरा बानो का शमशाद ने छूरी से हमला कर कान धड़ से अलग कर दिया था उन्होंने बताया कि कटे हुए कान के टुकड़े को अभी कान से जोड़ा नहीं जा सका है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here