अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। पाईन हॉल स्कूल में एनिमल कार्निवल के दूसरे दिन बच्चों को गौशाला का भ्रमण कराकर पशुओं की महत्वता बतायी गयी। स्कूल की अध्यापिकाओं ने कठपुतली नाटक का मंचन कर बच्चों को पशु-पक्षियों के प्रति लगाव रखने का संदेश दिया गया।
हसनपुर स्थित पाइन हॉल स्कूल में एनिमल कार्निवल के दूसरे दिन भी बच्चों को पशुओं की जानकारी देते हुए उनकी रक्षा करने का संकल्प दोहराया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एडीएमएफ रजनीश मिश्रा का प्रधानाचार्य श्रीमती विभा स्कॉट ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य श्रीमती विभा स्कॉट ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जानवरों की रक्षा के लिए जागरूक करना, उनके खानपान, जीवन शैली के बारे में बताना है। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह प्रक्रिया किसी एक दिन की नहीं है, अपितु बच्चों को काफी समय पहले से ही जानवरों के बारे में जानकारी देने के लिए अलग-अलग जानवर दिखाए गए। बच्चों को गौशाला भी ले जाया गया। बच्चों ने अपनी नन्हीं अंगुलियों से अलग-अलग जानवरों के चित्र बनाए व रंग भरे। अध्यापिकाओ ने कठपुतली नाटिका के द्वारा बच्चों को बताया कि पशु-पक्षियों को भी इंसान की ही तरह अपनी मां के प्यार की आवश्यकता होती है। बच्चों ने विभिन्न जानवरों का रूप धरकर सुंदर नृत्य भी किया। अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती विभा स्कॉट ने अभिभावकों का धन्यवाद किया। अभिभावकों ने अध्यापिका व विद्यालय के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में विशेष रूप से अंकित गुप्ता, डायरेक्टर गुडलक पब्लिशर, श्रीमती सृष्टि गुप्ता भी मुख्य रूप से शामिल रहे।