Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeItawaसेविन हिल्स विद्यालय के बच्चों ने नीलकंठ मंदिर पर दी शिव उपासना...

सेविन हिल्स विद्यालय के बच्चों ने नीलकंठ मंदिर पर दी शिव उपासना की भव्य प्रस्तुति

इटावा। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में सोमवार को सेवन हिल्स इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा लालपुरा स्थित नीलकंठ मंदिर पर शिव उपासना कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दी गई,जिसे देखकर मंदिर आए श्रद्धालुगण मुग्ध हो उठे।विद्यालय के बच्चों ने इस अवसर पर शिव से जुड़ी विभिन्न लीलाओं का मंदिर प्रांगण में शानदार नृत्य और संगीतबद्ध मंचन किया।सर्वप्रथम कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई जिसका नेतृत्व यमन राजवंशी ने किया।तत्पश्चात कक्षा 8 की छात्राओं ने भगवान शिव के डमरू नाद पर मनमोहक प्रस्तुति दी,जिसका नेतृत्व प्रशांत यादव ने किया।इसके बाद बृज किशोर के नेतृत्व में संगीतमय प्रस्तुति दी गई जिसमें आरंभ है

प्रचंड,शिव तांडव स्त्रोत,हर हर शंभु,सांसों की माला पे शिव का नाम पर छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुत दी।अंत में कक्षा 6,7 व 8 के छात्रों ने शिव लीला दिखाई जिसमें शिव जी के विभिन्न तांडवों जैसे आनंद तांडव,शल्य तांडव,रुद्र तांडव,उमा तांडव,संहार तांडव,विवाह तांडव व विजय तांडव को दर्शाया गया,जिसे देखकर वहां उपस्थित सभी भक्त श्रद्धालु भी झूम उठे।विद्यालय के बच्चों द्वारा धर्म संस्कृति से जुड़ी इस शानदार कला प्रस्तुति के लिए विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव किशोर दुबे एडवोकेट,ट्रस्टी सुनील कुमार राजपूत एवं प्रधानाचार्य सौरभ दुबे ने कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी बच्चों एवं उनके प्रशिक्षक शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular