अवधनामा संवाददाता
6 बच्चों का राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति परीक्षा में हुआ चयन
मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्रामीण परिवेश में स्थापित संविलयन विद्यालय फर्द मुंडेरा हर बार की तरह इस बार भी नए कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछले सत्र 2023–24 में विद्यालय से 6 बच्चो का चयन राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति परीक्षा में हुआ था जिन्हें लगातार चार वर्ष तक 12000 रू प्रति वर्ष मिलेंगे अर्थात एक छात्र को 4 साल में 48000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।
पिछले सत्र की तरह इस बार भी इस विद्यालय ने विकास खंड मोतीचक में सबसे अधिक राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति परीक्षा में बच्चों का चयन कराया है। इस विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं को ब्लाक, जनपद तथा लखनऊ तक सम्मानित किया जा चुका है। इस वर्ष भी इस विद्यालय से 4 छात्र/छात्रा श्याम राय, पूजा, निकिता गुप्ता तथा अंजली ने राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित होकर अपने विद्यालय व माता–पिता का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में संविलयन विद्यालय मंगलपुर से तमन्ना खातून व दीपक कश्यप, बेलहिया भलूहा से अब्दुल करीम व दीपशिखा, सिरसिया से अभिषेक, बारी टोला से अनुप कुशवाहा, सिंहपुर से प्रतिमा भारती, चंदनपुर पोखर भिंडा से अनामिका यादव, भैंसही से दिव्यांश चौधरी व सत्यम गौतम, बड़हरा लक्ष्मीपुर से मानसी शर्मा, पुरैनी से अमृता कुमारी, असना से हिमांशु सिंह, नारायणपुर से समर्थ सिंह, पट्टन से अमृत कुमार सिंह, बेलवा सुदामा से कृष्णा वर्मा तथा राजपुर खास से सभ्या राय ने राष्ट्रीय आय छात्रवृति परीक्षा में चयन पाकर ये साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूल आज बहुमुखी प्रतिभाओं का विकास कर छात्र/छात्राओं को नित नए अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचक राजेश कुमार जी व समस्त ए आर पी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा जू.शि.स. के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष हारून रशीद, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव व शीला मल्ल, ब्लॉक मंत्री मोलई प्रसाद प्रजापति सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी।