मुख्यमंत्री ने 145 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

0
78

 

अवधनामा संवाददाता  (आलोक अग्रवाल)

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहारनपुर-शामली मार्ग लगभग पूरा हो चुका है। सहारनपुर से देहरादून मार्ग 1200 करोड़ रुपये से निर्मित मार्ग देश के बेहतरीन मार्गों के रूप में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के सम्पर्क मार्ग बेहतर हुए है। 2017 से पहले मुजफ्फरनगर आने में दो घंटे लगते थे। हमने इस पर 753 करोड़ रुपये व्यय किए और इस दूरी को कम किया। अब मुजफ्फरनगर से सहारनपुर की दूरी 45 मिनट की रह गई है। हमने विकास में कोई भेदभाव नहीं किया। सहारनपुर में विकास की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा, जल्द ही सहारनपुर एयर कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगा। हमने विकास में कोई भेदभाव नहीं किया गया। हर बस्ती और हर घर को शुद्ध पेयजल से जोड़ा जाएगा। सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता रही है। वहीं, पिछली सरकार ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया था।
प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, मैं बुद्धिजीवियों, प्रगतिशील किसानों, शिक्षकों, चिकित्सकों से संवाद के लिए यहां पर आया हूं। अब प्रदेश में विकास तेजी से हो रहा है।

प्रदेश में हर दूसरे दिन दंगे होते थे। आज वह प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है, आज इस प्रदेश में अपराध नहीं है, बल्कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लक्ष्य को प्राप्त करके दुनिया के निवेश को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज तो हमने कुछ योजनाओं का शिलान्यास किया। लेकिन चुनाव के ठीक पहले जिले में मां शाकंभरी के नाम पर यूनिवर्सिटी की नींव रखी थी। आज उसका भव्य भवन बनकर तैयार हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर प्रशासन की ओर से अंबाला रोड को तोरणद्वार से सजाया गया। मुख्यमंत्री सरसावा एयरपोर्ट से कार द्वारा अंबाला मार्ग से होते हुए महानगर में जनसभा स्थल पर पहुंचें। अंबाला रोड पर एक साईड में कई महीनों से सड़क उखड़ी पड़ी है। प्रशासन ने इस सड़क को कवर करने के लिए तमाम मार्ग पर हरे कपड़े से ढक दिया है। मार्ग पर धूल न उड़े, इसके लिए लगातार पानी का छिड़काव कराया गया। प्रशासन ने अंबाला रोड पर रेडी ठेले वालों को हटवा कर पूरे मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया। घंटाघर से लेकर अंबाला रोड की ओर तमाम तरह के वाहनों का संचालन बंद कर रखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहरी आवास योजना के अंतर्गत 9 लाभार्थियों को मकान की चॉबी दी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 पात्रों को प्रमाण पत्र दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 145 करोड़ रुपये की 243 विकास परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सभा में पूर्व सांसद राघव लखन पाल, मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, मंत्री जसवंत सिंह सैनी, सांसद प्रदीप चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, भाजपा के सभी विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान भीड़ के चलते कई भाजपा नेता मुख्य द्वार पर ही रोक दिए गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here