मुख्यमंत्री ने जनपद कानपुर नगर और लखनऊ में अतिरिक्त चिकित्सा  कर्मियों की तैनाती करते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए

0
51
????????????????????????????????????
आर0एम0एल0आई0एम0एस0 में उपलब्ध 300 बेड्स के भवन
को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जाए
कोविड अस्पतालों में सभी औषधियों एवं अन्य चिकित्सा उपकरणों
की सुचारु उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से जनपद स्तर पर नियमित संवाद के
साथ-साथ सी0एम0 हेल्पलाइन के माध्यम से भी सम्पर्क स्थापित किया जाए
कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने में काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा
मेडिकल टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका, इसलिए इनसे जुड़ी
कार्यवाही को पूरी तेजी से संचालित किया जाए
कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा के सम्बन्ध में
जागरूकता का अभियान जारी रखा जाए
पब्लिक एडेªेस सिस्टम के द्वारा लोगों को कोविड-19
से सुरक्षा तथा यातायात नियमों की जानकारी दी जाए
औद्योगिक इकाइयां कोविड-19 की गाइड लाइंस के अनुसार
संचालित हों, इसकी नियमित माॅनिटरिंग की जाए,
आत्मनिर्भर भारत पैकेज का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक
अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाबद्ध ढंग से कार्यवाही की जाए
मा0 मुख्यमंत्री जी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नये भवन
पंडित दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर का उद्घाटन किया
प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से,
इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया तथा प्रिंट मीडिया आदि के
माध्यम से जनता को अवगत कराया जाए
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर पत्रकारों को पांच लाख का हेल्थ बीमा
एवं कोविड-19 महामारी से मरने वालों को 10 लाख रूपये की
आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की
धारा-188 के तहत 2,29,886 एफआईआर दर्ज करते हुये
4,33,446 लोगों को नामजद किया गया
प्रदेश में अब तक 1,63,33,665 वाहनांे की सघन चेकिंग में 74,088 वाहन सीज
चेकिंग अभियान के दौरान 85,12,54,664 रूपए का
शमन शुल्क वसूल किया गया
आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 4,39,220 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं
कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1250 लोगों के खिलाफ 925 एफआईआर दर्ज करते हुए 447 लोगों को गिरफ्तार किया गया
फेक न्यूज के तहत अब तक 2637 मामलों को
संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई
प्रदेश के 18,780 कन्टेनमेंट जोन के 1,198 थानान्तर्गत,
14,00,789 मकानों के 77,76,156 लोगों को चिन्हित
इन कन्टेनमेंट जोन में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 48,930 है
इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाईन किये गये लोगों की संख्या 33,070 है
-श्री अवनीश कुमार अवस्थी
प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,64,742 सैम्पल की जांच की गयी
प्रदेश में अब तक कुल 93,10,258 सैम्पल की जांच की गयी
प्रदेश में विगत 24 घंटंे में कोरोना के संक्रमित 4519 नये मामले आये हैें
प्रदेश में अब तक कुल 3,13,686 लोग पूर्णतया
उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6075 लोग उपचारित हुए
प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 82.86 है
प्रदेश में 59,397 कोरोना के एक्टिव मामले है
वर्तमान में 30,371 होम आइसोलेशन में है
निजी चिकित्सालयों में 3697 लोग तथा सेमी पेड
एल-1 प्लस में 144 लोग ईलाज करा रहे है
नाॅन कोविड केयर के अन्तर्गत पिछले वर्ष 01-24 सितम्बर तक सरकारी चिकित्सालयों में मेजर आपरेशन 16,943 हुए जबकि इस वर्ष
इसी अवधि में 12,247 मेजर आपरेशन हुये
प्रदेश में सरकारी कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में 64,507 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये गये जिसके माध्यम से 7,85,986 लोगों
का लक्षणात्मक चिन्हांकन किया गया
-श्री अमित मोहन प्रसाद
लखनऊ: 25 सितम्बर, 2020
       उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जनपद कानपुर नगर और लखनऊ में अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों की तैनाती करते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आर0एम0एल0आई0एम0एस0 में उपलब्ध 300 बेड्स के भवन को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जाए। उन्हांेंने कोविड अस्पतालों में सभी औषधियों एवं अन्य मेडिकल सामग्री की सुचारु उपलब्धता  बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने कहा है कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से जनपद स्तर पर संवाद के साथ-साथ सी0एम0 हेल्पलाइन के माध्यम से भी सम्पर्क स्थापित रखते हुए उनके स्वास्थ्य की नियमित जानकारी प्राप्त की जाए।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने में काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा मेडिकल टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए इनसे जुड़ी कार्यवाही को पूरी तेजी से संचालित किया जाए। काॅन्टैक्ट टेªसिंग को गति प्रदान करने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमें लगाई जाए। ज्यादा से ज्यादा मेडिकल टेस्टिंग करने के लिए सभी लैब्स को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता का अभियान जारी रखा जाए। इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एडेªस सिस्टम का व्यापक तौर पर उपयोग किया जाए। पब्लिक एडेªेस सिस्टम के द्वारा लोगों को कोविड-19 से सुरक्षा तथा यातायात नियमों की जानकारी दी जाए। प्रदेश में वर्तमान में 2828 स्थायी पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित है जिसे बढ़ाकर 5000 करने का लक्ष्य रखा गया है।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि औद्योगिक इकाइयां कोविड-19 की गाइड लाइंस के अनुसार संचालित हों, इसकी नियमित माॅनिटरिंग की जाए। आत्मनिर्भर भारत पैकेज का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए योजनाबद्ध ढंग से कार्यवाही की जाए।
श्री अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग द्वारा धारा-188 के तहत 2,29,886 एफआईआर दर्ज करते हुये 4,33,446 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 1,63,33,665 वाहनांे की सघन चेकिंग में 74,088 वाहन सीज किये गये।चेकिंग अभियान के दौरान 85,12,54,664 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 4,39,220 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1250 लोगों के खिलाफ 925 एफआईआर दर्ज करते हुए 446 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फेक न्यूज के तहत अब तक 2637 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। 25 सितम्बर को कुल 03 मामले, जिनमें फेसबुक के 01, व ट्विटर के 02 मामले को संज्ञान में लिया गये हंै। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 18,780 कन्टेनमेंट जोन के 1,198 थानान्तर्गत, 14,00,789 मकानों के 77,76,156 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन कन्टेनमेंट जोन में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 48,930 है। इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाईन किये गये लोगों की संख्या 33,070 है।
श्री अवस्थी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आज सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नये भवन पंडित दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, डा0 दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा, वित्त एवं ससंदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह तथा श्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी तथा सूचना निदेशक श्री शिशिर उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने अन्त्योदय पर अपने विचार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सूचना विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया तथा प्रिंट मीडिया आदि के माध्यम से जनता को अवगत कराया जाए, जिससे वह सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर पत्रकारों को पांच लाख का हेल्थ बीमा एवं कोविड-19 महामारी से मरने वालों पत्रकारों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,64,742 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 93,10,258 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटंे में कोरोना के संक्रमित 4519 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 3,13,686 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6075 लोग उपचारित हुए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 82.86 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 59,397 कोरोना के एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 30,331 लोग हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सरकारी कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में 64,507 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा चुके है। इनके माध्यम से 7,85,986 लोगों का लक्षणात्मक चिन्हांकन किया गया है। निजी चिकित्सालयों में 3697 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 144 लोग ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि नाॅन कोविड केयर के अन्तर्गत पिछले वर्ष 01-24 सितम्बर तक सरकारी चिकित्सालयों में मेजर आपरेशन 16,943 हुए जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 12,247 मेजर आपरेशन हुये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में करोना का ग्राफ डिकलाइन होने लगा हैै।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here