Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurफाईनल मैच के मुख्य अतिथि दानिश आजाद नें विजेता टीम को दी...

फाईनल मैच के मुख्य अतिथि दानिश आजाद नें विजेता टीम को दी ट्राफी

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

मैच देर से शुरू कराए जानें पर लोगों नें दिखाई नाराजगी।

मौदहा हमीरपुर। बुण्देलखण्ड के सबसे बडे टूर्नामेंट मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला पूर्वांचल की दो टीमों गाजीपुर और बनारस के बीच खेला गया।जिसके मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी मंत्री अल्पसंख्यक और हज,बासित अली अध्यक्ष प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा और कस्बे के जुगनू आदि। फाईनल मैच के पहले अम्बेडकर और झांसी की महिला टीमों द्वारा एक मैत्री मैच खेला गया जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में भीड़ को लेकर प्रशासन ने पुलिस और चिकित्सा व्यवस्था एम्बुलेंस सहित कर रखी थी और क्षेत्र वासियों में हाकी के प्रति दीवानगी इस कदर देखने को मिली कि मंगलवार के दिन भी साप्ताहिक बंदी जैसा नजारा देखा गया।
कस्बे के रहमानिया कालेज खेल ग्राउंड में मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट का फाईनल मुकदमा पूर्वांचल की दो मजबूत टीमों बनारस और गाजीपुर की टीमों के बीच खेला गया।फाईनल मुकाबला दो हाफ के बजाए चार क्वार्टर में खेला गया।जिसके पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने रोमांचक हाकी का प्रदर्शन कर फील्ड में पसीना बहाया लेकिन कोई भी टीम बढत लेने में कामयाब नहीं हो सकी।हालांकि पहले क्वार्टर के आखिरी क्षणों में गाजीपुर को एक पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन गाजीपुर उसका फायदा नहीं उठा सका।

दूसरे क्वार्टर में शुरू में ही बनारस ने एक गोल कर बढत बना ली,जबकि कुछ मिनटों बाद बनारस को एक पेनाल्टी कार्नर भी मिला लेकिन बनारस उसे गोल में नहीं बदल सकी।और दूसरे क्वार्टर तक बनारस की गाजीपुर पर 1-0 की बढत कायम रही।तीसरे क्वार्टर में गाजीपुर को लगातार तीन पेनाल्टी कार्नर मिले लेकिन वह बनारस की मजबूत रक्षापंक्ति को भेदने में कामयाब नहीं हो सकी।और मैच का चौथा क्वार्टर में जहां गाजीपुर किसी भी तरह से मैच म़े वापसी की कोशिश कर रही थी तो वहीं बनारस की टीम के लिए मैच मात्र औपचारिकता रह गया था और बनारस ने लम्बे लम्बे पास देकर समय गुजारना शुरू कर दिया इसी बीच बनारस को दूसरे पेनाल्टी कार्नर के रूप में अपनी बढत दुगनी करने का बेहतरीन मौका मिला।लेकिन गाजीपुर ने किसी तरह से बचा लिया।और तरह से बनारस ने मैच को 1-0से जीत लिया।बताते चलें कि दो बार लगातार गाजीपुर की टीम चैम्पियनशिप जीत चुकी है लेकिन इस बार उसका मुकाबला पूर्वांचल की टीम बनारस से हुआ जिसके चलते गाजीपुर को हार का सामना करना पड़ा।टूर्नामेंट में विजेता टीम को साठ हजार रुपये और ट्राफी तथा उपविजेता टीम को चालीस हजार रुपये के लिए ही ट्राफी दी गई।इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने मैच का आनंद लिया।इस दौरान मंत्री दानिश अंसारी ने प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए खेलों को बढावा देने की बात कही।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular