उरई (जालौन)।जनपद के सभी व्यापारी भाइयों के हितों के लिए सदैव संघर्ष करने वाले व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने उरई नगर के मुख्य बाज़ारो में बरसात के समय हो रहे जल भराव से परेशान दुकानदार भाइयों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर माननीय जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन उनके प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित उरई सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को आये दिन बरसात की वजह से विकट समस्या से जूझना पड़ रहा है।नाली ना होने के वजह से दुकानों के अंदर पानी घुस जाने पर व्यापारियों का माल खराब हो रहा है और उनको आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
बरसात की वजह से व्यापार भी नहीं चल रहा है और उसमें भी बरसात की वजह से आर्थिक नुकसान। आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों पर कहावत चरितार्थ हुई कि कंगाली में आटा गिला। जिस पर उन्होंने जल्द स्थाई समाधान का आश्वासन दिया।उन्होंने तुरंत दूरभाष के माध्यम से नगर पालिका ई ओ से बात कर जल्द निस्तारण के लिए कहा।इस अवसर पर जिला महामंत्री व्यापार मंडल प्रदीप द्विवेदी संजीव सिपोलिया जिला कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल युवा व्यापारी नेता गौरव राठौर नगर अध्यक्ष उरई उमेश शर्मा व्यापारी संतोष सोहने सोनू शर्मा अनिल गुप्ता मोहित साहू ध्रुव शिवहरे मोहित शुक्ला एवं अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।