गल्ला व्यापार कल्याण समिति के चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष महांमत्री कोषाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी का शपथ के ग्रहण समारोह मंडी परिसर स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।गल्ला व्यापार कल्याण समिति के चुनाव मे अध्यक्ष पद प्रेमदास गुप्ता भूरे मामा, महामंत्री पद पर गजेंद्र सिंह गुर्जर, कोषाध्यक्ष पद पर मोहन सिंह कुशवाहा को जीत मिली थी। इसके बाद कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 25 सदस्यीय कार्यकारिणी मनोनीत की गई।
जिसमें उपाध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, मंत्री राजेश गुप्ता राजू मानपुरा, ऑडीटर लक्ष्मीकांत राठौर, प्रवक्ता जितेंद्र सिंह सेंगर, प्रचार मंत्री सौरभ अग्रवाल को मनोनीत किया गया। एल्डर्स कमेटी के सदस्य कमलेश कुमार निरंजन, अनंत कुमार गुप्ता, मानसिंह वर्मा, राजीव श्रीवास्तव और संतराम कुशवाहा की उपस्थिति में नवीन गल्ला मंडी परिसर में शपथ ग्रहण्ध समारोह शुरू हुआ। जिसमें पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाघ्यक्ष को शपथ दिलाई। दूसरे चरण में अध्यक्ष प्रेमदास गुप्ता ने मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर सतेंद्र खत्री, जयनारायण राठौर मुंशीजी, संदीप तिवारी, बालजी गुर्जर, जयनारायण राठौर मुंशीजी, आदि मौजूद रहे।





