चेयरमैन ने विभिन्न कार्यो का किया लोकार्पण

0
171

अवधनामा संवाददाता

(चोपन/सोनभद्र) नगर पंचायत चोपन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर के तीन वार्डों में सड़क,नाली व सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने किया। उद्घाटन के दौरान चेयरमैन फरीदा बेगम ने कहा कि नगर की बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति के लिए नगर पंचायत प्रयत्नशील है। नगर में लगातार विकास कार्य किया जा रहा है। आगे कहा कि नगर को पूरी तरह से विकसित बनाने के लिये सभी वार्डों में जमीनी स्तर पर कार्य कराये जा रहे हैं ताकि नगर को मूलभूत सुविधाओं से युक्त किया जा सके।नगरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरे नगर में बेहतर प्रकाश, पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। नगर के विभिन्न स्थानो व मलिन बस्तियों में सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है। कहा कि नगर पंचायत द्वारा कूड़ा उठा लिए जाने के बाद दुबारा कूड़ा बाहर न निकालें क्योंकि इससे पहले की जा चुकी सफाई पर बुरा प्रभाव पड़ता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिये भी हानिकारक है। सभासद कुशल सिंह ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा आज तीन वार्डों में विभिन्न कार्यो का लोकार्पण किया गया। नगर पंचायत नगर में विकास के साथ साथ आमजन को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है तथा अध्यक्ष द्वारा हर छोटी-बड़ी समस्याओं के निदान हेतु जिस प्रकार से सफलतापूर्वक प्रयास किया जा रहा है वह प्रशंसनीय व अनुकरणीय है। इस मौके पर मोमबहादुर, जीतू सिंह,अनीश अहमद,पाल जी,नीरज जायसवाल, सतीश पाण्डेय, लल्लू श्रीवास्तव,धनन्जय श्रीवास्तव,संतोष मिश्रा, मंसूर आलम, रंजीत पासवान,जितेंद्र पासवान,कमलेश्वर विश्वकर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here