महराजगंज। सभापति उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक संतराज यादव और सदर विधायक जयमंगल कनौजिया द्वारा जनपद महराजगंज में नवसृजित पैक्स और दुग्ध समितियों को निबंधन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय द्वारा देश में 02 लाख नए समितियो के गठन के लक्ष्य के प्रथम चरण के रूप में 10000 नए समितियो के गठन का शुभारंभ केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया। जिसका वर्चुअल प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसी क्रम में जनपद में 02 पैक्स और 09 दुग्ध समितियां नई गठित की गई है। जिनको मुख्य अतिथि और विधायक सदर ने निबंधन प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 02 नए पैक्स समितियो को जिला सहकारी बैंक द्वारा 10 लाख रुपये की ब्याजमुक्त कैश कैरी लिमिट प्रदान की गई। साथ ही दोनों पैक्स को माइक्रो एटीएम भी प्रदान किया गया। सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने कहा कि आज स्वर्गीय अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया जाना कृषि और किसानों के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर एसडीएम सदर रमेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री रामदरश चौधरी, डीडीएम नाबार्ड, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक, उप दुग्ध शाला अधिकारी, एडी मत्स्य, जनपद के सभी सहकारी बन्धु, उपस्थित रहे।
Also read