- पंचायत चुनाव स्पेशल:-
- ग्राम पंचायत कोठी की प्रधान की कुर्सी पर कौन बैठेगा सबसे बड़ा सवाल?
- चुनाव जीतने के बाद सभी प्रत्याशी कर रहे हैं विकास कराने का वादा
श्रवण चौहान (अवधनामा संवाददाता)
बाराबंकी। (Barabanki) पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है और पंचायत चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी पूरा दमखम लगाने के साथ-साथ हम किसी से कम नहीं कि नीति पर चल रहे हैं जनपद बाराबंकी के विकासखंड सिद्धौर की 96 ग्राम पंचायतों की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोठी मे पंचायत चुनाव का माहौल देखने लायक है इस चुनाव से लोगों को काफी ज्यादा फायदा भी हो रहा है क्योंकि प्रधान पद के प्रत्याशी लोगों का पूरा ख्याल रख रहे हैं और प्रधान बनने के बाद उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देने का भी वादा कर रहे हैं आपको बता दें कि कोठी ग्राम पंचायत की प्रधान पद की कुर्सी किसी विधायक की कुर्सी से कम नहीं है यही वजह है कि ब्लाक प्रमुख रमेश चंद वर्मा भी अपनी पत्नी शिव नंदनी को प्रधान की कुर्सी पर बैठाने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं खैर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कौन प्रधान बनने के बाद प्रधानी की कुर्सी पर बैठेगा अगर प्रत्याशियों की बात किया जाए तो हर प्रत्याशी अपने आप को विजय बता रहा है इस ग्राम पंचायत में चार प्रत्याशी प्रधान पद की दावेदारी कर रही हैं जिसमें माहेजबी, सुमित्रा देवी ,रीता गुप्ता, शिव नंदिनी शामिल है प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले पंचायत चुनाव में महिला सीट पर कुल 6 उम्मीदवार थी मिली जानकारी के अनुसार उस समय कुल मतदाता 7906 थे जिसमें से 5619 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया था इसके बाद मतो की गिनती में 5535 और ही विधिमान्य हुई थी। इन मतों में से 2056 मतों पर माहेजबी ने अपना कब्जा किया था दूसरे स्थान पर ज्ञान प्रकाश मिश्र की पत्नी प्रतिभा मिश्रा ने अपनी जगह बनाते हुए 1467 मत पाई थी तीसरे स्थान पर इस समय चुनाव लड़ रही संतोष कुमार वर्मा की पत्नी ने सुमित्रा देवी रही जिन्होंने 1223 मतो पर अपना कब्जा किया था गौरतलब है कि इस समय कोठी ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव बहुत ही कांटे का चल रहा है। फिलहाल आने वाला समय बताएगा कि कौन कोठी ग्राम पंचायत की प्रधान की कुर्सी पर विराजमान होगा।
माहेजबी ने बोली ग्राम पंचायत का मैंने किया है विकास :-
माहेजबी ने कहा कि ग्राम पंचायत में मैने5 साल प्रधान पद पर काम किया है हमने ग्राम पंचायत में विकास करने का काम किया है आज ग्राम पंचायत कोठी में अधिकतर रास्ते पक्के है 225 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास व 500 परिवारों के नाम आवास पात्रता सूची में शामिल किया गया 414 लोगों को वृद्धा पेंशन मिली इसके अलावा अन्य विकास कार्य कराए गए ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के हाथों से राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार दिलाया गया अगर जनता फिर से सेवा करने का मौका देती है तो ग्राम पंचायत का और विकास किया जाएगा मैं चुनाव जीती हुई हूँ ।
सुमित्रा देवी ने कहा कि गांव में बिना भेदभाव के किया जाएगा विकास:-
सुमित्रा देवी ने कहा कि ग्राम में बिना भेदभाव के सर्वगिण विकास करने का काम किया जाएगा उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कोठी की जनता अगर मुझे प्रधान पद की कुर्सी पर बैठा देती है तो कभी भी शिकायत का कोई मौका नहीं आएगा इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं लोगों की मदद करने का भी काम प्रधान ना रहते हुए करती चली आई हूं और लोग मुझे काफी ज्यादा समर्थन कर रहे हैं और वोट भी करेंगे
शिव नंदनी बोली कि गांव में किया जाएगा विकास:-
शिव नंदनी बोली कि ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराने का काम किया जाएगा और ग्राम पंचायत कोठी की जनता मुझे पूरी तरीके से समर्थन कर रही है मैं चुनाव जीतने के बाद लोगों को कभी भी शिकायत का मौका नहीं दूंगी इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरे पति रमेश चंद्र वर्मा ब्लाक प्रमुख पद पर भी तैनात रहे हैं इसलिए विकास कार्य कराने में और ज्यादा मदद मिलेगी उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख पद पर रहते हुए कई जगहों पर अच्छे-अच्छे विकास कार्य किए गए हैं।
फोटो नं 4,5,6,
Also read