दुष्कर्म और आत्महत्या के मामले ने पकड़ा तूल

0
128

अवधनामा संवाददाता

बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना एवं आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़ित परिवार के गांव।

मौदहा हमीरपुर। क्षेत्र के एक गांव की दो पारिवारिक बहनो के साथ ईंट भट्ठे में दुष्कर्म और उसके बाद दोनों बहनों द्वारा आत्महत्या करने के बाद पिता को मिलने वाली धमकियों के चलते पिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सबसे पहले मामले में राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मामले में गर्मी पैदा कर दी तो उसके बाद बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना भारत और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और उनकी लड़ाई में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

विकास खण्ड क्षेत्र के एक गांव निवासी परिवार रोजगार के सिलसिले में कानपुर के घाटमपुर स्थित ईंट भट्ठों में परिवार सहित गया था जहाँ पर भटठे के ठेकेदार रामस्वरूप, भतीजे संजय और अंजू ने दो किशोरियों को पहले शराब पिलाई और उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया इतना ही नहीं उक्त आरोपियों ने दोनों पारिवारिक बहनों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करना शुरू किया जिससे आहत दोनों बहनों ने भटठे के निकट एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद घाटमपुर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इतना ही नहीं उसके बाद भी मृतका के पिता को लगातार मुकदमा वापस लेने की धमकी मिलने लगी जिससे आहत होकर पिता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस ने धमकी देने और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में निर्मला और उसकी पुत्री पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया।
इस घटना को लेकर सबसे पहले कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और इसके बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि डबल इंजन सरकार में न्याय मांगना गुनाह है। जिसके बाद शुक्रवार को क्षेत्र में अपनी अच्छी पैठ बना चुकी बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना भारत के अध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला और उनकी लड़ाई में साथ होने का भरोसा दिलाया साथ ही न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की बात कही और सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता और नगर अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल भी गांव पहुंचा और पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उनके साथ आदित्य प्रजापति, साबिर गुरू, त्रिलोक चन्द्र सहित एक दर्जन लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here