कार अनियंत्रित होकर पलटी, सभी सवार सुरक्षित

0
151

अवधनामा संवाददाता

मौदहा-हमीरपुर। मुस्करा से लौड़ी जा रही कार बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस के पास अचानक नीलगाय से टकरा गयी टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर सडक के नीचे जाकर खाई मे पलट कर गिर गयी कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गयी। कार में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग सवार थे जो गंभीर रूप से घायल होगये लेकिन सभी की किस्मत इतनी अच्छी थी जो बाल बाल बच गये।तेज रफ्तार कार के पलटते ही गाडी में लगा एयरबैग खुगया जिस से बची सभी यात्रियों की जान बच गयी। यह घटना मुस्करा कोतवाली के राठ रोड पर घटित हुयी। इस दुर्घटना से घायल हुयी नील गाय जिन्दगी की जंग लड रही है। घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर थाना कोतवाली मुस्करा की पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को उन की
गंतव्य राठ भेज दिया गया। डाक्टरों के अनुसार सभी लोग स्वस्थ है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here