जुलूस निकालने को लेकर पार्षद पद के दावेदारों में चले लाठी, डंडे

0
265

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। नगर निकाय चुनाव से पूर्व ही उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत को लेकर आमने-सामने होने लगे है। वार्ड 44 में जुलूस निकालने को लेकर दो प्रत्याशियों में जमकर विवाद हुआ और जमकर लाठी, डंडे भी चले, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है और पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई में जुट गयी है।
नगर निगम चुनाव को लेकर अभी तक चुनाव आयोग द्वारा तिथि की घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन उसके बावजूद भी वार्डो में पार्षद उम्मीदवारों की दावेदारी करने वाले लोग अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटे नजर आ रहे है और इसके चलते दबंगता भी शुरू हो गयी है। नगर निगम के वार्ड 44 मौहल्ला चवरबाजदारान में एक पार्षद पद के उम्मीदवार द्वारा अपना जुलूस निकाला जा रहा था, जैसे ही दूसरे पार्षद पद के उम्मीदवार के क्षेत्र में जुलूस पहुंचा, तो दोनों उम्मीदवार आमने-सामने आ गये और दोनों में तू-तू मैं-मैं होने लगी। दोनो पक्षों से जमकर लाठी, डंडे व पथराव होने की सूचना आ रही है। इस दबंगता का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी हो रहा है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियों में एक पार्षद पद के उम्मीदवार द्वारा मौहल्ले के लोगों पर डंडे चलाते हुए दिख रहा है। हालांकि मामला पुलिस व क्षेत्र के लोगों द्वारा शांत करा दिया गया, लेकिन उसके बावजूद भी क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद अब कार्रवाई में जुट गयी है। जिससे लग रहा है कि लोग नगर निकाय चुनाव को लेकर काफी गंभीर है और जीत को लेकर किसी भी हद तक जा सकते है। इस मामले थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में भी लेने की सूचना है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here